---विज्ञापन---

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 18 फरवरी से पहले हो सकते हैं चुनाव! जानें क्यों?

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 फरवरी से पहले हो सकते हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है और इसके पीछे की वजह भी सामने आई है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सियासी गलियारों में फरवरी से पहले चुनाव कराने की चर्चा है?

Reported By : Divya Aggarwal | Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 10, 2024 14:49
Share :
Delhi Assembly Election 2025
चुनाव की तैयारी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी हैं।

Delhi Assembly Election 2025 Probable Dates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा। वहीं कई अन्य राजनीतिक दल भी दिल्ली के चुनावी रण में उतर सकते हैं। आम आदमी पार्टी तो अपने उम्मीदवारों की 2 लिस्टें जारी भी कर चुकी है, लेकिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब होंगे? इस पर भी सभी की नजर बनी हुई है।

क्योंकि जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए बेहद अहम हैं, वहीं मौजूदा चुनाव आयोग के मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि 18 फरवरी 2025 को राजीव कुमार रिटायर हो रहे हैं तो वे अपने कार्यकाल का आखिरी चुनाव दिल्ली में करा सकते हैं। न सिर्फ चुनाव होंगे, बल्कि चुनाव का रिजल्ट भी मुख्य चुनाव आयुक्त की रिटायरमेंट से पहले आ जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Delhi Election: दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट

इस महीने के अंत में हो सकती रिव्यू मीटिंग

इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 10 या 12 फरवरी को हो सकते हैं, लेकिन चुनाव तारीखों की घोषणा तो चुनाव आयोग ही करेगा। चुनाव आयोग की मानें तो दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है। इससे पहले नई विधानसभा का गठन होना है। दिल्ली का CEO दफ़्तर चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। वोटर लिस्ट को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इसका फाइनल पब्लिकेशन 6 जनवरी को होगा।

---विज्ञापन---

ऐसे में यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि जैसे ही वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन पूरा होगा, जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस महीने के अंत तक मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्त राजनीतिक पार्टियों से मुलाक़ात करके रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं, ताकि राज्य की कानून व्यवस्था जानकर पता लगाया जा सके कि राज्य चुनाव के लिए तैयार है या नहीं? इसके बाद तारीखों पर फैसला आएगा।

यह भी पढ़ें:Delhi Election: मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव, AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी कर रही प्रत्याशियों का ऐलान

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अकेले लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी ने किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करने और सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की 2 सूचियां भी जारी कर चुकी है। पार्टी 70 में से 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

11 उम्मीदवारों की घोषणा पहली सूची में की थी, जिसमें कई नए चेहरों पर दांव खेला गया। वहीं दूसरी सूची 9 दिसंबर 2024 के जारी की, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। हाल ही में पार्टी जॉइन करने वाले अवध ओझा को भी चुनावी रण में उतारा गया है। वहीं मनीष सिसोदिया की सीट बदलकर बड़ा दांव खेला गया है।

यह भी पढ़ें:Delhi Assembly Elections 2025: पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की सीट बदलने के पीछे क्या है ‘खेला’? जानें समीकरण

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

Divya Aggarwal

First published on: Dec 10, 2024 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें