Delhi air pollution increased: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलने के मामले सामने आने के बाद राजधानी की हवा में जहर घुलता जा रहा है। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 193 दर्ज किया गया। जो मध्यम श्रेणी में आता है। 12 इलाके ऐसे रहे, जहां पर एक्यूआई 200 को पार कर गया। एनएसआईटी द्वारका, न्यू मोती बाग, बवाना और जहांगीरपुरी में स्थिति अधिक खराब रही।
मंगलवार के मुकाबले एक्यूआई में लगभग 13 सूचकांक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) की ओर से वीरवार से एक्यूआई के और खराब स्थिति में जाने की आशंका जताई गई है। जिसमें बताया है कि वीरवार से हवा में नमी का स्तर बढ़ना शुरू होगा। जिससे हवा और जहरीली होगी। धीमी हवा के कारण प्रदूषक फैल रहे हैं।
पड़ोसी में जल रही पराली बनी मुसीबत का सबब
पड़ोसी राज्यों में पराली जलने के कारण हवा खराब हो रही है। एनसीआर में सबसे खराब हवा ग्रेटर नोएडा की रही। उसके बाद फरीदाबाद में एक्यूआई अधिक दर्ज किया गया। दिल्ली तीसरे नंबर पर रही। राजधानी में वायु प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जिन इलाकों में एक्यूआई 200 से अधिक रहा, उनमें एनएसआईटी द्वारका अव्वल है। जहां एक्यूआई 283 रहा। न्यू मोती बाग में 275, मुंडका में 243 और बवाना में 230 एक्यूआई दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें-बटला हाउस एनकाउंटर : आरिज खान की फांसी की सजा पर दिल्ली हाईकोर्ट कल सुनाएगा फैसला
वहीं, जहांगीरपुरी में 222, दिलशाद गार्डन में 216 और आरके पुरम में 215 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके बाद में नॉर्थ कैंपस में 213, सोनिया विहार में 204, आनंद विहार में 203 एक्यूआई दर्ज किया गया। वजीराबाद और द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 202 रहा। आईआईटीएम ने आशंका जताई है कि आने वाले 6 दिनों में एक्यूआई और बढ़ेगा। सुबह के समय धुंध छा सकती है। उत्तर पश्चिम से पश्चिम की ओर हवा चलेगी, जिससे प्रदूषण बढ़ेगा। हवाओं की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।