Delhi Air Quality : दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर आज (बुधवार) से पुअर स्टेज में पहुंच सकता है। वहीं हवाओं की दिशा भी नार्थ-वेस्ट और साउथ-वेस्ट से बदलकर नार्थ-वेस्ट हो सकती है। आज, हवा की स्पीड 12 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
AQI में बढ़ोत्तरी
GRAP स्टेज- I लागू होने के बाद एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से इससे निजात पाने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को हल्की हवा के साथ प्रदूषण के स्तर में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सोमवार को जो AQI 175 था, वह मंगलवार को 180 पहुंच गया जोकि एयर क्वालिटी इंडेक्स की मिडिल स्टेज मानी जाती है। अनुमान है कि बुधवार को वायु प्रदूषण का स्तर 200 पार जा सकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि 13 अक्टूबर तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पुअर क्वालिटी में रह सकता है।
SC ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से मांगी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने विंटर सीजन से पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपायों पर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में पराली जलाने के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो वायु प्रदूषण में अहम योगदान देता है। कोर्ट ने रिपोर्ट सौंपने के लिए 31 अक्टूबर की समय-सीमा तय की है। बता दें कि कमीशन की स्थापना एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयासो का अवलोकन करने के लिए की गई है। यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली एनसीआर के लोगों को जहरीले प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है, सर्दियों के दौरान दिल्ली और कई नार्थ स्टेट में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है।