---विज्ञापन---

ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से सहमे दिल्ली वाले, 44 संगठनों ने लिखा एलजी को पत्र

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते दिल्ली वाले सहमे हुए हैं। हाल ही में प्रगति मैदान सुरंग में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद खासकर कारोबारियों में डर का माहौल है। इसके बाद अब दिल्ली भर की 44 नागरिक कल्याण समितियों (RWAs), सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 27, 2023 16:14
Share :
VK Saxena, Delhi, Crime, Pragati Maidan Tunnel
फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते दिल्ली वाले सहमे हुए हैं। हाल ही में प्रगति मैदान सुरंग में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद खासकर कारोबारियों में डर का माहौल है। इसके बाद अब दिल्ली भर की 44 नागरिक कल्याण समितियों (RWAs), सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है।

पत्र में कारोबारियों ने चिंता जाहिर की

पत्र में कारोबारियों ने दिल्ली में हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। इस पत्र में हाल ही में प्रगति मैदान सुरंग में हुई लूट की घटनाओं के अलावा राजधानी में हो रही हत्य, लूटपाट की घटनाओं का जिक्र किया गया है। क्राइम की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं।

---विज्ञापन---

व्यापारियों को दिल्ली से पलायन

जानकारी के अनुसार पत्र में कहा गया है कि अब तो परिवार के बच्चों व महिलाओं को घर से बाहर भेजने में भी डर लगता है। पत्र में एलजी से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और मौजूदगी बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की गई है। पत्र में कहा गया है कि यदि क़ानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के तत्काल उपाय नहीं किए गए तो हो सकता है व्यापारियों को दिल्ली से पलायन करना पड़े।

हथियारों के नोंक पर वारदात को अंजाम

इससे पहले व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर चिंता जताई थी। बता दें शनिवार को प्रगति मैदान टनल में कारोबारी फर्म के कारोबारी के साथ लूटपाट की गई थी। दो बाइक सवार चार लोगों ने हथियारों के नोंक पर वारदात को अंजाम दिया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 27, 2023 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें