Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्लीवासियों से बड़े वादे किए। पार्टी ने महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया। साथ ही फ्री राशन और मुफ्त में 300 यूनिट बिजली भी दी जाएगी।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले एक महीने में उन्होंने दिल्ली का दौरा किया। कांग्रेस दिल्लीवासियों के लिए पांच गारंटी लेकर आई, जिसमें सबसे पहली प्यारी दीदी योजना है। साथ ही पार्टी ने युवाओं को 8500 रुपये देने का वादा किया। जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख का इंश्योरेंस भी देंगे। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आई तो पहली कैबिनेट में ये पांचों गारंटी को न सिर्फ लागू करेंगे, बल्कि तुरंत इसको अमल में भी लाएंगे।
यह भी पढ़ें : Delhi Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?
महंगाई मुक्ति योजना-फ्री बिजली योजना का वादा
दिल्ली कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से महंगाई मुक्ति योजना और फ्री बिजली योजना का वादा किया। देवेंद्र यादव ने कहा कि महिलाएं महंगाई की मार झेल रही हैं। तेलंगाना की तरह ही दिल्ली में भी 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। साथ में हर परिवार को फ्री राशन किट भी उपलब्ध कराएंगे, जिसमें 5 किलो चावल, दो किलो चीनी, एक लीटर तेल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती होंगी।
यह भी पढ़ें : Delhi Elections: बीजेपी की अंतिम लिस्ट कब होगी जारी? ये हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार
लोगों को राशन की किट भी देगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि जहां पिछले 10 सालों में चीनी मिलनी बंद हो गई, गरीब परिवार लगातार महंगाई की मार झेल रहा है। यह ऐसी किट होगी, जिसे महिलाएं रसोई की चिंता छोड़कर अपने बच्चों की पढ़ाई और अपने परिवार को मजबूत बनाने पर ध्यान देंगी। कांग्रेस 300 यूनिट फ्री बिजली भी देगी। देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि अगर करप्शन रुक जाए तो जनता को उनका हक और पैसा मिल सकता है। पिछले 10 सालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सभी लोग भ्रष्टाचार के कारण जेल गए। इस चुनाव में भ्रष्टाचारी सरकार का खात्मा होगा।