Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की लास्ट डेट 17 जनवरी है। अभी कांग्रेस और बीजेपी की लिस्ट आनी बाकी है। इस बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की, जिसमें दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए। आइए जानते हैं कि किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट में दो उम्मीदवार के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने तिमारपुर सीट से लोकेंद्र चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा। इस तरह कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए।
यह भी पढ़ें : Delhi Elections : कांग्रेस के बड़े वादे, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और फ्री राशन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट। pic.twitter.com/UZLj5jeYQs
---विज्ञापन---— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
कांग्रेस ने कल भी जारी की थी लिस्ट
आपको बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस ने बुधवार की देर रात को 5 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की थी। इस सूची में बदरपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन सिंह भड़ाना को टिकट मिला। साथ ही तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी, बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता और करोलबाग से राहुल घनक को उम्मीदवार बनाया गया।
यह भी पढ़ें : Delhi Elections: बीजेपी की अंतिम लिस्ट कब होगी जारी? ये हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार
बीजेपी भी जारी कर सकती है लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भी अभी अंतिम लिस्ट आनी बाकी है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अब उम्मीदवार क्षेत्र में जाकर वोटरों से मिल रहे हैं और उन्हें अपनी पार्टी की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। दिल्ली चुनाव के लिए एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को काउंटिंग होगी।