CM Rekha Gupta Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले हमलावर भानु खिमजी सकरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। अब आरोपी भानु को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी भानु उर्फ राजेश खिमजी सकरिया के बारे में पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है। पता चला है कि भानु के खिलाफ राजकोट में इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 9 मुकदमे
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ राजकोट में 9 मामले दर्ज हैं। इनमें ज्यादातर मामले शराब पीकर दुर्व्यवहार, आपराधिक धमकी देने और हमले के हैं। सीएम पर हमला करने के बाद आरोपी की मां का भी बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि उसका दिमाग सही नहीं है।
ये भी पढ़ें: रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, इस धारा में हुई FIR
आरोपी की मां ने कहा कि बेटे ने कुत्तों के प्रति प्रेम के चलते ऐसा किया। सोशल मीडिया पर उसने एक वीडियो देखा था। जिसमें दिल्ली में कुत्तों को ले जाते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे थे। वह ये वीडियो देखकर भड़क गया था। उसने वीडियो को देखने के बाद खाना भी नहीं खाया। उसकी पत्नी और एक बेटा है।
सीएम से की बेटे को माफ करने की अपील
आरोपी की मां ने कहा- मैं सीएम से मेरे बेटे को माफ करने की अपील करती हूं। वह घर से उज्जैन जाने के लिए कहकर निकला था। वह महीने में कम से कम एक बार जाता है। आरोपी की मां ने कहा- वह उज्जैन से दिल्ली कब निकल गया, पता नहीं। कल जब पति ने उससे फोन कर पूछा कि वह वापस कब लौटेगा तो उसने कहा कि वह कुत्तों के सिलसिले में दिल्ली में है।
पशु प्रेमी है भानु सकरिया
आरोपी की मां के अनुसार, भानु पशु प्रेमी है। वह नियमित रूप से कुत्तों और गायों को रोटी खिलाता है। मां ने बताया कि जबसे सुप्रीम कोर्ट का आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में डालने को लेकर फैसला आया है, तबसे उसका गुस्सा बढ़ गया। इसके बाद उसने बिस्तर पर भी मुक्के मारे थे। इसके बाद उसने दिल्ली जाने का फैसला लिया था। हालांकि पुलिस के सामने एक एंगल किसी रिश्तेदार को जेल से छुड़ाने को लेकर भी आया, लेकिन अब पुलिस की जांच में पता चला है कि ऐसा कुछ नहीं है। उसका कोई भी रिश्तेदार जेल में नहीं है। फिलहाल दिल्ली पुलिस, आईबी और स्पेशल सेल आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले का वीडियो आया सामने, CMO ने जारी किया बयान