Arvind Kejriwal Claim CM Atishi And Manish Sisodia : दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी एवं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर बड़ा दावा किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और आम आदमी पार्टी (AAP) के कुछ नेताओं के घरों पर रेड होगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड होगी।
यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली में 1 और बीजेपी में 3 आपदा आई हुई हैं’, अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर पलटवार, अमित शाह को भी घेरा
मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी।
---विज्ञापन---विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी।
बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है।…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2025
दिल्ली चुनाव हार रही बीजेपी : केजरीवाल
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है। केजरीवाल ने आगे कहा कि इन्हें अभी तक हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। आम आदमी पार्टी (AAP) एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।
Large scale fraud taking place in voter additions and deletions in New Delhi assembly. Delhi CM Atishi ji writes this letter to Hon’ble CEC presenting evidence and seeking time to meet pic.twitter.com/R9GU4KtU3Q
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2025
यह भी पढ़ें : ’10 सालों से एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी दिल्ली’, जानें पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
वोटर लिस्ट में हो रही धोखाधड़ी : पूर्व सीएम
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हो रही है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सबूत पेश किए और उनसे मिलने का समय मांगा है।