---विज्ञापन---

दिल्ली

यमुना नदी की सफाई को लेकर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, इन 3 सूत्रीय योजनाओं को दी हरी झंडी

यमुना नदी की वर्तमान स्थिति का आकलन करने और सफाई अभियान की समीक्षा के लिए गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में कई मंत्री, दिल्ली की सीएम और अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 17, 2025 21:36
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यमुना नदी की वर्तमान स्थिति का आकलन करने और सफाई और कायाकल्प के लिए चल रही भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए हाई लेवल मीटिंग ली। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में यमुना की सफाई के लिए एजेंसी वार कार्य योजना की समीक्षा की गई। इस योजना का 3 श्रेणियों में वृगीकरण किया गया है। कार्य योजना में शॉर्टकर्ट एक्टिविटीज (3 महीने), मीडियम एक्टिविटीज (3 महीने से 1.5 साल) और दीर्घकालिक गतिविधियां (1.5 से 3 वर्ष) शामिल की गई हैं। इसके तहत ड्रेनेज मैनेजमेंट, सीवेज मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेप्टेज, इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट, डेयरी वेस्ट मैनेजमेंट, अपशिष्ट जल उपचार आदि पर चर्चा की गई है।

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में पहली से 5वीं कक्षा तक हिंदी अनिवार्य, भड़के राज ठाकरे; सरकार को दी ये चेतावनी

---विज्ञापन---

मीटिंग में बुनियादी ढांचे की कमी की पहचान करने, निगरानी उपाय बढ़ाने, नदी के प्रवाह में सुधार करने के अलावा बाढ़ आशंकित इलाकों की सुरक्षा, ग्रीन रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और पब्लिक आउटरीच जैसे कामों पर चर्चा की गई। दिल्ली सीएम ऑफिस के सूत्रों के अनुसार ये काम कितने समय में पूरे किए जाएंगे, इन पर भी चर्चा हुई?

सफाई के काम में लाई जाएगी तेजी

समीक्षा बैठक के दौरान इस पर भी चर्चा की गई कि नदी के साफ-सफाई के काम में तेजी लाई जाएगी। पीएम ने पेयजल की समस्या को हल करने और पानी की बर्बादी रोकने को लेकर निर्देश जारी किए। यमुना नदी की सफाई के लिए ‘अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान’ मुहिम भी चलाए जाने की योजना है। इसे मास्टर प्लान से भी जोड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि यमुना को जन आंदोलन का स्वरूप दिए जाने के साथ ही जन भागीदारी बढ़ाए जाने की जरूरत है। छठ पूजा के दौरान भी ठोस प्रयास किए जाएंगे। लोगों को अलग तरह का अनुभव देने का प्रयास सरकार करेगी।

यह भी पढ़ें:गुजरात के इस जिले में बड़ा हादसा, बस और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर; 6 लोगों की मौत

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 17, 2025 09:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें