---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, छात्रों को घर भेजकर जांच में जुटी एजेंसियां

स्कूलों को धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने स्कूलों को तुरंत खाली करवा दिया.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Dec 10, 2025 12:38
धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थीं.

देश की राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को फिर बम की धमकी मिली है. स्कूलों को यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है. स्कूलों को धमकी मिलने के बाद खाली करवा लिया गया. छात्रों को घर भेज दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार और रोहिणी के स्कूलों को कथित तौर पर यह धमकी मिली है. धमकी की जानकारी के मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उन स्कूलों को तुरंत खाली करवाया. स्कूलों की इमारत को पूरी तरह से चेक किया गया.

नहीं मिला कुछ संदिग्ध

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूलों में बम होने की जानकारी सुबह मिली थी. जिसके बाद जिन-जिन स्कूलों को यह धमकी मिली थी, वहां कई टीमों को तैनात कर दिया गया. स्कूल पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने क्लासरूम, कॉरिडोर, प्लेग्राउंड और आस-पास के इलाके को तलाशा. पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. साथ ही पुलिस ने कहा कि अभी स्थिति कंट्रोल में है.

---विज्ञापन---

आगे की जांच

सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं. जांच की जा रही है कि यह धमकी किसकी ओर से और क्यों दी गई. बता दें, ऐसी धमकियां पहले भी दिल्ली की स्कूलों को दी जा चुकी हैं. 

पेरेंट्स को स्कूल का मैसेज

धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने छात्रों के पेरेंट्स को नोटिस भेजा कि आकर अपने बच्चों को स्कूल से ले जाएं, ‘द इंडियन स्कूल’ ने पेरेंट्स को मैसेज भेजा कि “स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है. एहतियाती तौर पर, स्कूल से बच्चों को घर भेजा जा रहा है. आपसे अनुरोध है कि नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्रों को 9:30 बजे, कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों को 9:45 बजे, कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को 9:55 बजे, कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों 10:15 बजे आकर स्कूल से ले जाएं.”

---विज्ञापन---

अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली है. इसके बाद उन्होंने छात्रों की 11:30 बजे छुट्टी करने का फैसला किया. अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पेरेंट्स को भेजे गए नोटिस में कहा गया, “आज सुबह ईमेल के जरिए स्कूलों को धमकी मिली है. छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए 11.30 बजे सभी बच्चों की जल्दी छुट्टी करने का फैसला किया है. इन छात्रों में बस या वैन से आने वाले और पैदल स्कूल वाले सभी बच्चे शामिल हैं.”

लक्ष्मी नगर और सादिक नगर के स्कूलों को भी बम की धमकी मिली है. 

पहले DU कॉलेजों को मिली थी धमकी

पिछले बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों – देशबंधु कॉलेज और रामजस कॉलेज – को भी इस तरह बम की धमकी मिली थी. इसके बाद दोनों कॉलेज के कैंपस में पुलिस दल, बम निरोधक दस्ता और स्निफर डॉग्स को तैनात किया गया था. सभी जगहों की तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हाल ही में लाल किले के पास हुए विस्फोट, जिसमें 15 लोग हताहत हुए थे, के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं.

First published on: Dec 10, 2025 11:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.