BJP Vs AAP: दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई की ओर से आम आदमी पार्टी (AAP) के चीफ अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया है। सीबीआई ने रविवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई के समन को लेकर राष्ट्रीय राजनीति भाजपा बनाम विपक्ष में बंट गई है। भाजपा के नेता केजरीवाल को किंगपिन बता रहे हैं तो वहीं राजद, जदयू से लेकर आम आदमी पार्टी के नेता इसे केजरीवाल के खिलाफ साजिश बता रहे हैं।
सबसे पहले संक्षेप में समझते हैं कि आखिर शराब घोटाला मामला क्या है? दरअसल, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू करती है। इस नीति के लागू होने के बाद दिल्ली सरकार दावा करती है कि इससे राजस्व में इजाफा होगा, साथ ही माफिया राज भी खत्म होगा। लेकिन दावे के मुताबिक, सबकुछ उल्टा हुआ।
जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव की ओर से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंपी जाती है। रिपोर्ट में आरोप लगाया जाता है कि डिप्टी सीएम और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति के जरिए शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही उपराज्यपाल की ओर से मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की जाती है।
और पढ़िए – Sabse Bada Sawal, 14 April 2023: CBI का समन जारी…केजरीवाल की होगी गिरफ्तारी? भ्रष्टाचार पर होगा चुनावी आर-पार? देखिए बड़ी बहस
17 अगस्त 2022 को सीबीआई मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर देती है। केस में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया जाता है। फिर मामले में 22 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री होती है। ईडी की ओर से आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया जाता है। करीब छह महीने की जांच के बाद मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई फिर ईडी गिरफ्तार कर लेती है। अब इसी मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने रविवार को अरविंद केजरीवाल को बुलाया है।
शराब घोटाला, केजरीवाल को CBI के समन पर ताजा बयानबाजी
केजरीवाल को शुक्रवार को सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए समन जारी किया जाता है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल खुद कमान संभालते हुए केंद्र सरकार पर हमलावर हो जाते हैं। वे समन जारी होने के एक दिन बाद यानी शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। इस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल पीएम मोदी पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाते हैं, खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं, मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फंसाने की बात कहते हैं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मारपीट का आरोप लगाते हैं, और सबसे बड़ी बात ये कि वे खुद की गिरफ्तारी का अंदेशा भी जताते हैं।
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले भाजपा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। भाजपा की ओर से आरोप लगाया जाता है कि अरविंद केजरीवाल ही पूरे मामले के किंगपिन हैं। भाजपा के गौरव भाटिया कहते हैं कि अगर कुछ गलत नहीं है तो फिर केजरीवाल लाई डिटेक्टर टेस्ट कर लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वे केजरीवाल से कुछ सवाल भी पूछते हैं और दावा करते हैं कि इन सवालों के जवाब केजरीवाल नहीं दे पाएंगे। साथ ही वे ये भी दावा करते हैं कि सीबीआई के समन के बाद केजरीवाल थऱ-थर कांपने लगे थे।
अरविंद केजरीवाल को समन पर किसने क्या कहा?
आतिशी- आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने पूछा कि सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए केजरीवाल क्यों बुलाया जा रहा है? क्या उनके घर या ऑफिस में करोड़ों रुपए मिले? क्या AAP के किसी मंत्री या विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत केंद्र की एजेंसी दे पाई है? केंद्र सरकार पूछताछ के बहाने केजरीवाल को धमकाना और डराना चाहती है।
संजय सिंह- 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की, जेल में डालने की साजिश रची गई है। इससे केजरीवाल की आवाज रुकने वाली नहीं है। केजरीवाल ने पूरे देश को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी का मॉडल दिया। इस नोटिस से उनकी लड़ाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम रुकने वाली नहीं है।
नीतीश कुमार- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केजरीवाल को ईमानदार मुख्यमंत्री बताते हुए अपना समर्थन दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब तो आप लोग जानते हैं, क्या-क्या काम लोगों के खिलाफ हो रहा है। नीतीश ने कहा कि केजरीवाल ने विकास के लिए कितना काम किया, उनकी कितनी इज्जत है। इस पर हम क्या बोलें, समय आने पर वह जवाब दे देंगे, यह गलत चीज है।
मनोज झा- राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सीबीआई भाजपा के हिसाब से काम कर रही है। झा ने कहा कि सारे विपक्ष के नेताओं को गैस चैंबर में बंद कर के खत्म कर दीजिए, लेकिन सड़कें जाग उठेंगी जो आप झेल नहीं सकेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता और हार के डर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं। बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर सभी विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है।
कपिल सिब्बल- राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने जांच एजेंसी के इस कदम को उत्पीड़न करार दिया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने केजरीवाल को समन भेजा है। भाजपा का कहना है कि ये कानूनी तरीका है, मेरी राय है ये निश्चित रूप से उत्पीड़न है।
राघव चड्ढा- राज्यसभा सांसद ने सीबीआई समन को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा दी है। दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं। CBI का ये समन बीजेपी का ‘केजरीवाल फोबिया‘ दर्शाता है। राघव ने कहा कि हम तुम्हारी (बीजेपी की) CBI-ED से नहीं डरते हैं।
ललन सिंह- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बदले की भावना के तहत अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस भेजा गया। ललन सिंह ने कहा कि देश और देशवासियों को फासीवादी ताकतों से बचाना है। उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा। केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के विरूद्ध अपने पालतू तोतों का दुरुपयोग बदस्तूर जारी है।
AAP समेत विपक्ष के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
मनोज तिवारी- भाजपा के सांसद ने कहा कि दिल्ली की जनता सच जानना चाहती है। उन्होंने पूछा कि ऐसा क्या है कि जब उनका (केजरीवाल सरकार में) डिप्टी सीएम फंसता है तो उसका बचाव करने मुख्यमंत्री सामने आते हैं। सत्येंद्र जैन 11 महीने से जेल में है। उन्हें कोर्ट से बेल नहीं मिल पा रही। अब कोर्ट तो बीजेपी नहीं है न। तिवारी ने शराब नीति मामले में व्हाट्सएप चैट का जिक्र करते हुए कहा कि चैट में 15 किलो घी बात हो रही है। इसका क्या मतलब है।
अनुराग ठाकुर: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 75 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने की बातें करते थे, वे भ्रष्टाचार के दलदल में डूबते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे हैं। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है।
और पढ़िए – मनीष सिसोदिया को दिल्ली की अदालत से झटका, 27 तक CBI तो 29 अप्रैल तक ED की हिरासत में रहना होगा
वीरेंद्र सचदेवा- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि नई आबकारी नीति के तहत केजरीवाल सरकार ने एक तरफ राजस्व को नुकसान पहुंचाया तो वहीं युवाओं को नशे की ओर धकेला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को सीबीआई का समन इस बात की ओर इशारा करता है कि शराब नीति घोटाले में आप के बड़े नेता शामिल हैं।
प्रवीण शंकर कपूर- दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल को समन जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की हताशा साफ झलक रही है। उनके हर शब्द में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर दिख रहा है।