BJP Third List Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक ही नाम शामिल है। पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले कल जारी हुई लिस्ट में उनकी करावल नगर सीट से पार्टी ने कपिल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद बिष्ट आज काफी नाराज हो गए थे।
बिष्ट ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि बीजेपी आलाकमान जो भी फैसला लेगी, वो उन्हें मंजूर होगा। करावल नगर सीट से मोहन बिष्ट 1998, 2003, 2008, 2013 और 2020 में जीत हासिल कर चुके हैं। हालांकि साल 2015 में कपिल मिश्रा ने आप की ओर से चुनाव लड़ते हुए मोहन सिंह बिष्ट को बड़े अंतर से हराया था। बता दें कि पार्टी अब तक 70 में से 59 नामों का ऐलान कर चुकी है। सिर्फ 11 प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है। पांच बार विधायक रह चुके मोहन सिंह बिष्ट ने इससे पहले 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया था।
बीजेपी विधायक ने पार्टी के निर्णय पर बयान देकर कहा जो निर्णय लिया है, इसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा करावल नगर के अलावा घोंडा, सीलमपुर, बुराड़ी और नंद नगरी सीटों पर भी जमीनी कार्यकर्ता का वजूद पार्टी को पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः AAP के CM फेस के दावे पर बिधूड़ी का जवाब, बोले- ‘केजरीवाल भ्रामक प्रचार कर रहे’
ओवैसी ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किल
इस सीट से ओवैसी ने पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। ताहिर हुसैन 2020 में हुए दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक था। बता दें कि मुस्तफाबाद सीट मुस्लिम बहुल इलाकों में एक है। यहां लगभग 40 फीसदी वोटर मुस्लिम समुदाय से है। कई बार मुस्लिम वोटर निर्णायक भी साबित हुए हैं।
जानें जातीय समीकरण
आप ने यहां से आदिल अहमद खान को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस यहां से पूर्व विधायक हसन अहमद के बेटे अली मेहंदी को उतार सकती है। वहीं ओवैसी ने ताहिर हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में इस सीट पर 60 हिंदू आबादी होने के कारण बीजेपी को फायदा मिल सकता है। मुस्लिमों के वोट ताहिर हुसैन के उतरने से बंट सकते हैं। ऐसे में केजरीवाल को इस सीट पर नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः करावल नगर से टिकट कटने पर भड़के BJP विधायक मोहन बिष्ट, पार्टी के फैसले पर दी ये चेतावनी