---विज्ञापन---

तेजस्वी की जैसी सोच-वैसी बात, जमीन दो नौकरी लो…, भाजपा ने आप, न्यूज क्लिक और लालू परिवार पर उठाए सवाल

Bjp spokesperson gaurav bhatia allegation: भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल को भाटिया ने शराब घोटाले का किंगपिन बताया। न्यूज क्लिक मामले में भाटिया ने कहा कि कई लोग ईमानदार पत्रकारों को बदनाम […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2023 13:49
Share :
Delhi CM, Arvind Kejriwal

Bjp spokesperson gaurav bhatia allegation: भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल को भाटिया ने शराब घोटाले का किंगपिन बताया। न्यूज क्लिक मामले में भाटिया ने कहा कि कई लोग ईमानदार पत्रकारों को बदनाम कर चुके हैं। विदेश से भी भारत को कमजोर करने की साजिश रची गई है। जब कार्रवाई होती है, तो कुछ लोग हल्ला करते हैं।

न्यूज क्लिक के फाउंडिंग मेंबर के खिलाफ पुलिस के पास मनी लांड्रिंग और uapa के पुख्ता सबूत हैं। भाटिया ने कहा कि कोई भी चीनी दलाल कानून से ऊपर नहीं है। देश की जनता पीएम के साथ है। देश की संस्थाओं के साथ है। तेजस्वी यादव की जैसी सोच है, वे वैसी ही बात करेंगे। जमीन दो नौकरी लो अपने परिवार के बीच ही किया है। इस मामले में कोर्ट ने बेल दी है। न्यायालय और जांच एजेंसी भी काम कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-Land For Job स्कैम मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी को राहत, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दी बेल

भाटिया ने आरोप लगाया कि आरोपी दिनेश अरोड़ा भी स्वीकार कर चुका है कि मीटिंग सीएम हाउस में हुई थी। केजरीवाल के इशारे पर ही संजय सिंह ने 32 लाख रुपये चेक से पार्टी फंड में जमा करने की बात कही। एक सांसद इस पैसे के लिए वसूली कर रहा है, जो चिंता की बात है। ये लोग खुद को आम आदमी बता रहे हैं। लेकिन जब इनके खिलाफ कार्रवाई होती है, तो इसे राजनीतिक द्वेष बताया जाता है। जबकि आम आदमी पर छोटी सी बात को लेकर कार्रवाई हो जाती है।

---विज्ञापन---

केजरीवाल के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप

भाटिया ने केजरी को पैसे नहीं लिए जाने को लेकर सामने आने की चुनौती दी। कहा कि मनीष को उन्होंने कट्टर ईमानदार बताया था। जो कट्टर बेईमान निकले। जिनको हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। भाटिया ने कहा कि जब कार्रवाई होती है, तो कुछ चीन से फंडेड पत्रकारों और नेताओं को भी दर्द होता है।

केजरीवाल को लेकर कहा कि आज उनका बायां हाथ घबराकर हिल रहा है। जिस दाहिने हाथ को वे कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट देते थे, वो 7 महीने से जेल में है। दूसरे हाथ संजय सिंह के घर पर जांच एजेंसियों की रेड हुई है। दिल्ली के शराब घोटाले के बाद देश और दिल्ली की जनता जान चुकी है कि किंगपिन केजरीवाल हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2023 01:47 PM
संबंधित खबरें