Delhi Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी के ‘गंभीर’ कैटेगरी में पहुंचने को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार की खिंचाई की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल गुजरात और हिमाचल घूम रहे हैं और दिल्ली को प्रदूषण में छोड़ दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे चिल्लाने के बाद ही केजरीवाल ने दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद कराए।
News24 से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के सभी लोगों को अपनी सुरक्षा करनी चाहिए। सभी को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। दुख की बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कोई प्रयास भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ मीडिया को दिखाने के लिए स्मॉग टावर लगाया था और आज वह भी बंद है।
"केजरीवाल गुजरात, हिमाचल घूम रहे हैं, और दिल्ली को प्रदूषण में छोड़ दिया"
◆ BJP नेता मनोज तिवारी @ManojTiwariMP#DELHIPOLLUTION @kumarrgaurrav pic.twitter.com/nJLddUbEzt
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2022
मनोज तिवारी बोले- पंजाब सरकार पराली खरीद सकती थी
भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल का दावा है कि प्रत्येक स्मॉग टावर की कीमत 2 करोड़ रुपये है और अगर 400 ऐसे टावर लगाए जाते तो दिल्लीवासियों को ताजी हवा देने पर 800 करोड़ रुपये खर्च होते।
तिवारी ने कहा, ‘आज बच्चों का क्या हाल है? सुबह काम पर निकलने वाले मजदूरों का क्या हाल है? इस पूरे प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान पंजाब में पराली जलाने का है। पहले आप दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पंजाब पर निशाना साधती थी। लेकिन अब जबकि पंजाब में उनकी सरकार है, वे किसानों से पराली खरीद सकते थे। इससे किसानों को फायदा होता। मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री बनना दिल्ली का दुर्भाग्य है।
"केजरीवाल की नियत ही प्रदूषित है"
◆ BJP नेता मनोज तिवारी @ManojTiwariMP#DELHIPOLLUTION @kumarrgaurrav pic.twitter.com/d7sxbSrykB
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2022
भाजपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट से सख्त कार्रवाई की मांग की
बीजेपी सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। तिवारी ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार लापरवाह है, वह दिल्ली के लोगों के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों से पराली खरीद रही है। क्या पंजाब सरकार किसानों से पराली खरीद रही है? भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आप सरकार की मंशा बड़े विज्ञापनों के जरिए ही प्रदूषण कम करने की है।
"हमारे चिल्लाने के बाद ही केजरीवाल ने स्कूल बंद करवाएं"
◆ BJP नेता मनोज तिवारी @ManojTiwariMP
#DELHIPOLLUTION @kumarrgaurrav pic.twitter.com/bUvhNq2DLT
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2022
मनोज तिवारी ने जनता से की ये अपील
मनोज तिवारी ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपनी जान बचाने की अपील करना चाहता हूं क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को उसके भाग्य पर छोड़ दिया है। इस बीच, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि पंजाब में पराली जलाने के कारण एनसीआर की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ हो गई है।
अभी पढ़ें – Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर याचिका, 10 नवंबर को सुनवाई करेगा SC
दिल्ली समेत अन्य मुख्य राज्यों में AQI स्तर आज इस प्रकार है@amitpandaynews #AQI #DELHIPOLLUTION pic.twitter.com/9MuzKOIjft
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2022
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, भूपेंद्र यादव ने कहा, “मैंने दिल्ली के वायु प्रदूषण के संबंध में इस साल मई के बाद लगातार 14 से अधिक समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की है। एक्यूआई के मामले में काफी अंतर है। पिछले दो-तीन दिनों से जो स्थिति है वह बेहद चिंताजनक है। हमने पराली जलाने के प्रबंधन के लिए काफी काम किया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें