Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं तो दूसरी तरफ भारतीय जनता (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा। सीएजी की रिपोर्ट के मुद्दे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आप रोज एक सवाल खड़ी कर रही है, लेकिन दिल्ली सरकार सीएजी की रिपोर्ट को सदन के पटल पर क्यों नहीं रख रही है?
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री है भी और नहीं भी। अस्थायी और स्थायी मुख्यमंत्री के बीच द्वंद्व है। हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद भी आप सरकार CAG की रिपोर्ट को सदन में नहीं रख रही है। दिल्ली सरकार ने 11 जनवरी को कहा कि सीएजी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है। इससे यह साफ है कि आम आदमी पार्टी आर्थिक राजनीति के साथ-साथ संवैधानिक आपदा भी है। आप सरकार अपने आय व्यय की समीक्षा को सार्वजनिक भी नहीं करना चाहती है।
यह भी पढे़ं : अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा- अवध ओझा के नामांकन पर फंस सकता है पेच
कांग्रेस का वायरस लेकर आए हैं केजरीवाल : सुधांशु त्रिवेदी
उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गए, अब साथ नहीं हैं, लेकिन उनका वायरस तो लेकर आए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि सौ जवाबों से बेहतर है, मेरी एक खामोशी। उसी तरह केजरीवाल मनाते हैं कि सौ जवाबों से बेहतर है, मेरा बवाल। अगर राजनीति में क्राइसिस ऑफ क्रेडिबिलिटी है तो इसके प्रतीक अरविंद केजरीवाल हैं।
यह भी पढे़ं : Delhi Election में AAP-BJP के बीच पोस्टर वार, अरविंद केजरीवाल का दिखा नया अवतार
रूस से रुपये में डील कर रहा भारत : BJP प्रवक्ता
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में दवाइयों की गुणवत्ता में कमी है, इसलिए शायद लोग मोहल्ला क्लिनिक नहीं जा रहे हैं। आज दुनिया बदल रही है। रूस के साथ भारत रुपये में डील कर रहा है। अब वह जमाना चला गया, जब रुपये डॉलर की लैला हुआ करती थी।