---विज्ञापन---

BJP Delhi CM के ऐलान का PM मोदी से कनेक्शन, चौंकाने वाला नाम आ सकता है सामने

BJP Delhi CM Announcement: दिल्ली के सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। हरियाणा की रेखा गुप्ता भी सीएम के दावेदारों में शामिल हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 14, 2025 10:14
Share :
Delhi BJP New CM
Delhi BJP New CM

Delhi New CM: पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद बीजेपी रविवार को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर सकती है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी किसी महिला विधायक को भी सीएम बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी शासित राज्यों में यह पहली महिला सीएम होगी। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने सीएम उम्मीदवार तय कर लिया है पीएम के अमेरिका दौरे से आने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।

दिल्ली में विधायक दल की बैठक और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति शनिवार यानी कल हो सकती है। अटकलें लगाई जा रही है बीजेपी सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है जोकि पूर्वांचली और पंजाबी समुदाय में से हो सकता है। वहीं हरियाणा की रहने वाली रेखा गुप्ता का नाम सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे है। रेखा शालीमार बाग सीट से विधायक चुनीं गई हैं। उन्होंने आप की वंदना कुमारी को 29 हजार से वोटों से हराया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः मोहल्ला क्लीनिक की जांच, बदलेगा नाम; क्या-क्या करेगी दिल्ली की नई BJP सरकार?

रेखा गुप्ता भी सीएम दावेदारों में शामिल

रेखा स्टूडेंट लाइफ से ही राजनीति में सक्रिय हैं। इस वक्त रेखा दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। रेखा के अलावा शिखा राय का नाम भी आगे चल रहा है। उन्होंने आप के सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश सीट से हराया है। रेखा के अलावा प्रवेश वर्मा का नाम भी सीएम के दावेदारों में शामिल हैं।

---विज्ञापन---

चौंका सकती है बीजेपी

कुछ सूत्र दावा कर रहे हैं कि बीजेपी किसी ऐसे विधायक को सीएम बना सकती है जो लो प्रोफाइल हो। यानी मीडिया की अटकलों के इतर कोई ऐसा चेहरा होगा जिसका नाम कहीं पर भी नहीं हो। ऐसा पार्टी एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कर चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Politics: दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी डिप्टी CM, सरकार के गठन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 14, 2025 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें