Bhupinder Singh Hooda Questions-Answers By ED : लैंड डील केस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार को उनके दिल्ली स्थित दफ्तर पर पहुंची और हुड्डा से पूछताछ कर रही है। सीबीआई पहले ही अवैध तरीके से किसानों की भूमि अधिग्रहण के आरोप में मुकदमा कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच एजेंसी ने कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा को बुलाया था। इस पर ईडी के अधिकारी दिल्ली में स्थित हुड्डा के कार्यालय पर पहुंचे और इस मामले में उनसे पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में हुड्डा की साल 2019 में ईडी की स्पेशल अदालत में पेशी भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : फिर से एक्टिव हुई जांच एजेंसी
Enforcement Directorate is questioning former Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda in connection with a money laundering case.
---विज्ञापन---(file pic) pic.twitter.com/IClkwoZMSk
— ANI (@ANI) January 17, 2024
जानें क्या है पूरा मामला
हरियाणा के मानेसर में साल 2004 से लेकर 2007 के बीच किसानों की जमीनों का अवैध अधिग्रहण किया गया था। हरियाणा सरकार के सीनियर ऑफिसरों और नौकरशाहों की कथित मिलीभगत से यह कार्य हुआ था। इस मामले में जमीन के मालिकों और किसानों ने 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
प्राइवेट बिल्डरों को औने-पौने दामों में दे दी गई थी भूमि
भूपिंदर सिंह हुड्डा पर औने-पौने दामों में भूमि बेचने का आरोप लगा है। इसी मामले में जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है। आरोप है कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में पहले तो कम दामों में किसानों से करीब 900 एकड़ जमीन खरीदी गई और फिर प्राइवेट बिल्डरों को औने-पौने दामों में बेच दी गई।