---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में 18 दिसंबर के बाद BS-6 गाड़ियों को ही मिलेगी एंट्री, पेट्रोल-डीजल के लिए दिखाना होगा पीयूसी सर्टिफिकेट

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए नियमों में सख्ती की गई है. 18 दिसंबर के बाद से सिर्फ BS-6 वाहनों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. पेट्रोल-डीजल लेने के लिए पीयूसी (PUC) सर्टिफिकेट, यानी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Dec 16, 2025 16:49
delhi air pollution
Photo Credit- News24GFX

Delhi News: दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए सख्त नियमों का ऐलान किया गया है. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने साफ कहा है कि, नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नए नियमों के अनुसार, 18 दिसंबर के बाद दिल्ली में बीएस-6 से नीचे की गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी. बीएस-6 से नीचे की गाड़ियों को दिल्ली से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि, बीएस-6 भारत सरकार द्वारा लागू वाहन उत्सर्जन मानक हैं, इनका उद्देश्य वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को कम करना है.

कंस्ट्रक्शन का सामना लाने वाले ट्रक पर बैन

इन सभी के साथ ही कंस्ट्रक्शन मटेरियल लाने वाले वाहनों पर पूरी तरह से बैन किया गया है. इसको लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं. नियमों के मुताबिक, पकड़े जाने पर गाड़ी को सीज कर लिया जाएगा और भारी जुर्माना देना होगा. इसी के साथ ही अधिकारियों को ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को रोकने और कम करने के लिए इन नियमों के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – ओलंपिक गेम्स के लिए मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा भारत, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा एलान

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली वालों से मांगी माफी

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने बयान में दिल्ली के लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि, ‘मैं दिल्ली की जनता से माफी चाहता हूं, ऐसा संभव नहीं है कि, कोई सरकार 9-10 महीनों में प्रदूषण को पूरी तरह से साफ कर सकें, लेकिन आपको बताना चाहूंगा कि, हमारी सरकार ने आम आदमी पार्टी से बेहतर काम किया है. बेहतर तरीके से AQI को कम किया है. इसी तरह काम करने से दिल्ली की हवा को साफ करना संभव हो पाएगा’

---विज्ञापन---
First published on: Dec 16, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.