Atishi Marlena Slams PM Modi And BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान के बीच आम आदमी पार्टी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई। ईडी ने दावा किया कि नियमों को उल्लंघन कर आम आदमी पार्टी ने विदेशों से फंडिंग प्राप्त की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मर्लेना ने कहा कि शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण में फेल होने के बाद बीजेपी एक और नया मामला सामने लाई है। कल कोई और मामला सामने आएगा।
आतिशी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली और पंजाब की सभी सीटें हार रही हैं। मोदीजी से जनता बहुत नाराज है। ये ईडी की नहीं, बल्कि भाजपा की कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि ये कई साल पुराना मामला है जिसके बारे में सभी जवाब पहले ही दिए जा चुके हैं। आतिशी ने कहा कि ये पार्टी को बदनाम करने की साजिश है।
बीजेपी और नरेंद्र मोदी को अरविंद केजरीवाल से लगता है डर
इन लोगों को पता है कि वो चुनावी मैदान में @ArvindKejriwal जी और आम आदमी पार्टी का सामना नहीं कर सकते हैं।
---विज्ञापन---जब से अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाहर निकले हैं तब से बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल जी पर एक के बाद एक हमले की… pic.twitter.com/BZVYHw1TbS
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
दिल्ली सरकार की मंत्री ने कहा कि देश में कोई भी चुनाव हो बीजेपी पहले यही करती है। अगले 4 दिनों में कई ऐसे आरोप लगाए जाएंगे। पीएम मोदी सीएम केजरीवाल से डरे हुए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। जेल से छूटने के बाद से ही वे दिल्ली और पंजाब में प्रचार करने में जुटे हैं। अरविंद केजरीवाल अपने भाषणों और रोड शो में पीएम मोदी और भाजपा पर लगातार निशना साधते हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर चुनाव लड़ रही हैं।
लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही 21 मार्च को @ArvindKejriwal जी को एक फर्जी मुकदमे में जेल में भेज दिया जाता है। जेल में उनकी दवा और इन्सुलिन बंद कर दी जाती है।
उनकी दवा और इन्सुलिन के लिए हम कोर्ट में जाते हैं तब जाकर उन्हें दवा मिलती है। दिल्ली के लोगों के प्यार और सुप्रीम कोर्ट… pic.twitter.com/K7R2KdYJ9x
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक वीडियो स्कैंडल मामले में एचडी रेवन्ना को मिली जमानत, अपहरण मामले में हो चुके हैं गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः ‘BJD के छोटे-छोटे नेता कैसे बन गए करोड़पति?’ ओडिशा में PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें