Delhi Exit Poll: दिल्ली में बीते दिन लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है, अब इंतजार है रिजल्ट का। एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे हैं, जिसमें रुझानों के मद्देनजर बीजेपी आगे निकलती नजर आ रही है। लेकिन आप पार्टी ने इन एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया है, जिसमें भविष्यवाणी की गई थी की 27 साल बाद फिर से दिल्ली में भाजपा की वापसी होगी। इसी बीच आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पिछले एग्जिट पोल ने भी पार्टी को ‘कम करके आंका’ था, लेकिन यह 2015 और 2020 के चुनावों में लगभग जीत हासिल करने वाली थी।
अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे CM
एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए भविष्यवाणी की गई है कि चौथी बार भी अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बनेंगे। रीना गुप्ता ने PTI से बात करते हुए कहा कि आप पार्टी के किसी भी एग्जिट पोल को देख लें, चाहे वो 2013, 2015 या 2020 में आप को हमेशा कम ही दिखाया गया है, कम सीटें मिलती दिखाई गईं। लेकिन असली रिजल्ट में उसे हमेशा अधिक सीटें मिली हैं।
यह भी पढ़ें: जमीन बेच, घर गिरवी रख, बेटे को भेजा अमेरिका, 15 दिन में डिपोर्ट…टूटे सपने
VIDEO | Delhi Elections 2025: On exit poll predictions, AAP leader Reena Gupta (@Reena_Guptaa) says: “You look at any exit poll historically, AAP is always given a smaller number of seats, whether its 2013, 2015 or 2020. But whatever is shown, AAP gets a lot a greater number of… pic.twitter.com/KZmGNzg6XK
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
भारी संख्या में आम आदमी पार्टी को मिले हैं वोट
रीना गुप्ता ने बताया की आम आदमी पार्टी को भारी संख्या में वोट मिले हैं। इस बार भी दिल्ली में बहुत भारी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने खुद नई दिल्ली विधानसभा में देखा की महिलाओं ने भारी संख्या में आप पार्टी को वोट दिए हैं। उन्होंने कहा, आप ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।
भाजपा का क्या है दावा
भाजपा ने एग्जिट पोल के नतीजों का फायदा उठाते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है। हमारे कार्यकर्ताओं ने काभी मेहनत की है और इसका रिजल्ट 8 फरवरी को पता चल जाएगा जब दिल्ली से “आप-दा (आपदा) ” सरकार हटेगी और बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार से लड़ रही है और उससे तंग आ गई है। लोगों ने बहुत पहले ही भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहने का मन बना लिया था।
यह भी पढ़ें: UP Cabinet Decision: शराब के शौकीनों के लिए Good news, आबकारी नीति में अहम बदलाव