Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अब समय कम बचा है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे दिल्ली में फ्री शिक्षा, बिजली और पानी बंद कर देंगे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में कबूल किया है और सीधे ऐलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे। उन्होंने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव केवल और केवल दिल्ली में लोगों को मिलने वाली सभी योजनाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। इन्होंने अब कबूल कर लिया कि वे फ्री शिक्षा और फ्री इलाज (दवाइयां, टेस्ट और सर्जरी) बंद कर देंगे। लेकिन देख लेना कि ये लोग अन्य योजनाएं जैसे फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे। गलत बटन मत दबा देना, नहीं तो ये लोग दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे।
यह भी पढे़ं : फ्री एजुकेशन, स्कॉलरशिप-स्टाइपेंड…दिल्ली के लिए BJP ने खोला वादों का पिटारा; जानें भाजपा के संकल्प पत्र में क्या-क्या?
बेहद खतरनाक है बीजेपी का संकल्प पत्र : केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र बेहद खतरनाक है। इन्होंने अपने संकल्प पत्र में साफ-साफ लिखा है कि ये मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे। ये नहीं चाहते हैं कि दिल्ली के लोगों को फ्री में इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद करेगी। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि दिल्ली के 18 लाख बच्चों को मिलने वाली मुफ्त शिक्षा बंद की जाएगी। अगर लोगों ने गलती से भी बीजेपी को वोट दे दिया तो उनके घर का पूरा बजट बिगड़ जाएगा।
यह भी पढे़ं : ‘5 साल में 3 करोड़ से 96 करोड़…’, सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा की प्रॉपर्टी पर उठाए सवाल
आप सरकार से मिल रही सुविधाओं पर वोट करेंगे दिल्लीवासी : पूर्व सीएम
उन्होंने कहा कि दिल्लीवाले केजरीवाल और आप सरकार से मिल रही सुविधाओं पर वोट करेंगे। पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकेश बंसल नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के सर्वेसर्वा हैं। इनके आने से नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस खत्म हो गई है। इन्होंने कहा कि कांग्रेस में देश के लिए कुछ करने गया था, लेकिन आज कांग्रेस भाजपा की गोद में बैठ गई है। भाजपा गरीबों के लिए खतरनाक पार्टी है।