---विज्ञापन---

Delhi Election: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ऑटोवालों की होगी बल्ले-बल्ले

Arvind Kejriwal First Guarantee for Auto Drivers: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने पहली गारंटी का ऐलान कर दिया है। यह गारंटी दिल्ली के ऑटो ड्राइवर्स के लिए है। दिल्ली सरकार ने बच्चों की पढ़ाई से लेकर इंश्योरेंस तक का बीड़ा उठाने की बात कही है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 10, 2024 15:43
Share :
Arvind Kejriwal First Guarantee for Auto Drivers

Arvind Kejriwal First Guarantee for Auto Drivers: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने पहली गारंटी के तहत दिल्ली के ऑटो ड्राइवर्स से बड़ा वादा किया है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो ऑटो ड्राइवर्स के लिए दिल्ली सरकार कई बड़े फैसले लेती नजर आएगी।

पहली गारंटी में क्या-क्या?

दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी सिर्फ और सिर्फ ऑटो ड्राइवर्स के नाम है। इस गारंटी के तहत केजरीवाल ने ऑटोवालों का इंश्योरेंस करवाने की बात कही है। इस इंश्योरेंस के तहत ऑटो ड्राइवर्स को 10 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी। इसके अलावा ऑटो ड्राइवर्स की बेटी की शादी में 1 लाख तक की सहायता दी जाएगी। साथ ही ऑटो वालों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपए भी मिलेंगे। यह पैसे सीधे ऑटो ड्राइवर्स के खाते में जाएंगे। यही नहीं, ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी दिल्ली सरकार ही उठाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Delhi Election: दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, इस सीट से लड़ेगा चुनाव

केजरीवाल की 5 गारंटी

दिल्ली के पूर्व सीएम ने इससे जुड़ा ट्वीट भी शेयर किया है। एक्स प्लेटफॉर्म पर आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दोबारा AAP की सरकार बनने पर सभी ऑटो वाले भाइयों को केजरीवाल सरकार 5 गारंटियां देगी। हम उनके साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे।

AAP ने 31 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले ही AAP ने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। AAP ने पहले 11 प्रत्याशियों की लिस्ट निकाली और बीते दिन 20 सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वहीं अब केजरीवाल की पहली गारंटी भी सामने आ गई है। गौरतलब है कि अगले साल फरवरी में दिल्ली सरकार का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इससे पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें- बिहार की ‘महिला रैली’ को लेकर लालू का CM नीतीश पर तंज, आंखें सेंकने जा रहे होंगे…

 

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 10, 2024 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें