---विज्ञापन---

पीएम मोदी से मिले Apple के सीईओ टिम कुक, भारत में निवेश को लेकर किया ऐलान

नई दिल्ली: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार की शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम ने टिम कुक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उनके बीच मौजूदा दौर में टेक्नोलॉजी के विस्तार पर चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टिम कुक ने फोटो भी शेयर की है। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 20, 2023 11:07
Share :
Apple, Tim Cook, Narendra Modi, Ashwini Vaishnaw, Delhi Apple Store
Apple CEO Tim Cook meets Prime Minister Narendra Modi.

नई दिल्ली: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार की शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम ने टिम कुक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उनके बीच मौजूदा दौर में टेक्नोलॉजी के विस्तार पर चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टिम कुक ने फोटो भी शेयर की है।

टिम कुक ने अपने ट्वीट में लिखा कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद मोदीजी। हम दोनों ने भविष्य के तकनीक के सकारात्मक प्रभाव को लेकर दृष्टिकोण साझा किए। शिक्षा, डेवलपर्स से लेकर मैनुफैक्चरिंग और पर्यावरण पर निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Army Commanders Conference: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- हर जवान को मुहैया कराएंगे बेहतरीन हथियार और सुविधाएं

पीएम मोदी ने इस अंदाज में दिया जवाब

टिम कुक के ट्वीट का पीएम मोदी ने जवाब भी दिया। पीएम ने कहा कि आपसे मिलकर खुशी हुई टिम कुक। विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत में हो रहे तकनीक-संचालित परिवर्तनों को जाहिर करने में खुशी हुई।

प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले एपल के सीईओ ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। टिम कुक ने भारत में आईफोन की मैनुफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात, ऐप इकोनमी और विशेष रूप से महिलाओं के लिए रोजगार के मुद्दे पर चर्चा की।

दिल्ली में खेला जाएगा भारत का दूसरा स्टोर

मुंबई के बाद एप्पल अब दिल्ली में स्टोर खोलने जा रहा है। यह दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुल रहा है। टिम कुक कल साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे।

और पढ़िए – Karnataka Polls: सीएम बोम्मई ने शिगगांव से भरा पर्चा, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीपा भी थे साथ

कल, टिम कुक ने मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में भारत में ऐप्पल का पहला आधिकारिक स्टोर लॉन्च किया। साकेत स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव में खोले गए एप्पल स्टोर से छोटा है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 19, 2023 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें