---विज्ञापन---

लापरवाही: दिल्ली के अस्पताल में जिंदा नवजात को बताया मृत, परिजनों का हंगामा

नई दिल्ली: दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। सोमवार को अस्पताल में महिला ने बच्ची को जन्म दिया। कुछ समय बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने नवजात को डिब्बे में बंद करके परिवार को सौंपा और कहा कि उसकी मौत हो गई है। घर पहुंचने पर बच्ची करने लगी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 20, 2023 21:31
Share :
Delhi News, Newborn, LNJP, Delhi Crime News, Mustafabad
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। सोमवार को अस्पताल में महिला ने बच्ची को जन्म दिया। कुछ समय बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने नवजात को डिब्बे में बंद करके परिवार को सौंपा और कहा कि उसकी मौत हो गई है।

घर पहुंचने पर बच्ची करने लगी हरकत

परिजन बच्ची को लेकर घर पहुंच गए। लेकिन यहां अचानक बच्ची ने हरकत करना शुरू कर दिया। जब परिजन बच्ची को वापस लेकर अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल प्रशासन ने उसे एडमिट करने से इन्कार कर दिया। परिजनों के हंगामा करने और मामला जिला प्रशासन तक पहुंचने के बाद बच्ची को एडमिट किया गया।

परिजनों ने किया हंगामा 

फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में रोष है। जानकारी के मुताबिक अब्दुल वालिद मुस्तफाबाद में रहते हैं। रविवार को उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। परिजनों के अनुसार बच्ची को मृत बताने के बाद जब वह घर पहुचे तो उसने हरकत करनी शुरू कर दी। स्थानीय डॉक्टर को दिखाया तो उसने बताया की बच्चें में सांसें हैं। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

First published on: Feb 20, 2023 09:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें