---विज्ञापन---

दिल्ली के लोगों के लिए अलर्ट, 2 दिन नहीं आएगा पानी, पहले ही कर लें स्टोर

Alert for people of Delhi water will not come for 2 days: दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की तरफ से साउथ दिल्ली के लोगों के लिए जरूरी खबर है। डीजेबी ने आधिकारिक सूचना देते हुए साउथ दिल्ली के लोगों के लिए पानी की आपूर्ति को लेकर अवगत कराया है। डीजेपी ने जानकारी दी है कि वजीराबाद […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 3, 2023 08:22
Share :
delhi news
दिल्ली में पानी की बर्बादी पर कटेंगे चालान।

Alert for people of Delhi water will not come for 2 days: दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की तरफ से साउथ दिल्ली के लोगों के लिए जरूरी खबर है। डीजेबी ने आधिकारिक सूचना देते हुए साउथ दिल्ली के लोगों के लिए पानी की आपूर्ति को लेकर अवगत कराया है। डीजेपी ने जानकारी दी है कि वजीराबाद वाटर प्लांट में मरम्मत का काम किया जाना है। जानकारी दी गई है कि साउथ दिल्ली के कई इलाकों में आने वाली 4 और 5 अक्टूबर को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए सभी को पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करने की सलाह दी जाती है।

2 दिन नहीं आएगा पानी

डीजेबी के अनुसार साउथ दिल्ली के कालकाजी, ओखला, लाजपत नगर, महारानी बाग, ईस्ट ऑफ कैलाश के साथ-साथ दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में 4-5 अक्टूबर को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। डीजेबी ने कहा कि वजीराबाद वाटर प्लांट में किसी कमी के चलते मरम्मत की जाएगी। साथ ही डीजेबी ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि साउथ दिल्ली के निवासी आवश्यकता के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर लें। हालांकि, अनुरोध पर पानी के टैंकर भी उपलब्ध होंगे।

---विज्ञापन---

4 और 5 अक्टूबर को रहेगी पानी की आपूर्ति बाधित

इसके साथ ही डीजेबी ने कहा कि 4 अक्टूबर को कालिंदी कॉलोनी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ईश्वर नगर, सुखदेव विहार, जाकिर नगर और आसपास के इलाकों में शाम को पानी की आपूर्ति नहीं होगी। वहीं, 5 अक्टूबर को ईएसआई क्षेत्र भी प्रभावित रहेगा, यहां पर भी सुबह पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 03, 2023 08:22 AM
संबंधित खबरें