AAP Leader Saurabh Bhardwaj: दिल्ली में 10 सालों तक आम आदमी पार्टी की सरकार का राज रहा। लेकिन इस बार आप पार्टी की इतनी बुरी हार हुई कि वो चारों खाने चित्त हो गई। बीजेपी सरकार को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ और अब जल्द ही भाजपा का कोई नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। इसी बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज बड़े ही अलग अंदाज में सामने आए हैं, जिसे देख सभी हैरान हो गए हैं। उन्होंने बताया कि हार के बाद कैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं की जिंदगी बदल गई है। उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक चैनल शुरू कर दिया है जिसका नाम ‘बेरोजगार नेताजी’ रखा गया है। उन्होंने इस चैनल पर अपनी और पार्टी के नेताओं की आपबीती बताई है। आइए जानते हैं कि क्या बोले सौरभ…
हम बेरोजगार नेता हैं
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि 8 फरवरी को चुनाव के जो नतीजे आए उसके बाद पूरी दिल्ली बदली है। हम जैसे लोगों की तो पूरी की पूरी जिंदगी 180 डिग्री पलट गई है। अपनी आपबीती सुनाते हुए सौरभ सुनाते हुए कहा कि आज कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं जो बेरोजगार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान का क्या महत्व? महाकुंभ नहीं जा पाए तो हरिद्वार में लगाई डुबकी
चुनाव हारने के बाद कैसे बदली जिंदगी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न सिर्फ उनकी बल्कि उन जैसे सभी नेताओं की जिंदगी इस हार के बाद पूरी बदल गई है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस बात को लेकर प्रश्न कर रहे हैं कि अब आपकी कैसी लाइफ चल रही है। सौरभ ने कहा कि मैं चाहता था कि मैं खुद इस बारे में बताऊं की एक चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी कैसे बदल जाती है।
‘बेरोजगार नेता’ नाम से AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने Youtube चैनल बनाया#SaurabhBhardwaj | @Saurabh_MLAgk | Berozgar Neta pic.twitter.com/xQEMgogZJb
— News24 (@news24tvchannel) February 12, 2025
नेतागिरी छोड़ इंफ्लुएंसर बने सौरभ
सौरभ ने लोगों से अपील की कि मैं चाहता हूं कि आपको इन सारे प्रश्नों के जवाब दूं। इसके लिए मैंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसका नाम है ‘बेरोजगार नेताजी’। इस चैनल आप मुझे ज्वाइन करें और अपने सवाल भी भेज सकते हैं। ऐसे में अब ये साफ है कि सौरभ भारद्वाज करारी हार के बाद नेतागिरी छोड़ इंफ्लुएंसर बनने की राह पर चल पड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh जा रही मिनी बस का भीषण एक्सीडेंट, 4 की मौत और 11 की हालत नाजुक