AAP Maha Rally: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल रविवार को दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) की मेगा रैली में पहुंचे। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। सिब्बल ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार डबल इंजन सरकार नहीं है, बल्कि यह डबल बैरल सरकार है। एक बैरल प्रवर्तन निदेशालय और दूसरी सीबीआई है।
अध्यादेश विवाद पर सिब्बल ने कहा कि वे (पीएम मोदी) चाहते हैं कि नौकरशाह दिल्ली को चलाएं और मुख्यमंत्री के पास कोई शक्ति न हो। यह कैसा मजाक है?
"वक़्त आ गया है कि PM मोदी के ख़िलाफ़ हम सब इकट्ठा हो जाए"
◆ AAP की रैली में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का बयान @KapilSibal | Kapil Sibal | #KapilSibal pic.twitter.com/61GtKlqZTS
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) June 11, 2023
लोग पीएम को पसंद नहीं करते
कपिल सिब्बल ने विपक्ष की एकता का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मेरा उद्देश्य अलग-अलग जगहों पर जाना होगा और लोगों को बताना होगा कि समय आ गया है, हमें एकजुट होकर पीएम मोदी के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। मैं मोदीजी को अपने ‘मन की बात’ कहना चाहूंगा। लोग आपको पसंद नहीं करते। लोग कह रहे हैं अब बहुत हो गया। आप अमीर लोगों के पीएम हैं।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय और पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण के केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को मध्य दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में मेगा रैली को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: Free Bus Ride: अब कर्नाटक में महिलाएं करेंगी सरकारी बसों में मुफ्त सफर, CM सिद्धारमैया ने लॉन्च की शक्ति स्कीम