---विज्ञापन---

दिल्ली

AAP विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, नेता प्रतिपक्ष चुनी गईं पूर्व CM आतिशी

Atishi Leader of Opposition in Delhi Assembly: आम आदमी पार्टी ने आज हुई विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना है। अब वे दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का नेतृत्व करेंगी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 23, 2025 14:10
Atishi Leader of Opposition in Delhi Assembly
Atishi Leader of Opposition in Delhi Assembly

AAP Leader of Opposition: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने आज आप पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया। आप विधायक दल की बैठक में कालकाजी विधानसभा से विधायक और पूर्व सीएम आतिशी नेता प्रतिपक्ष चुनी गईं। अब दिल्ली विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच रोचक फाइट देखने को मिलेगी क्योंकि नेता सदन यानी सीएम भी महिला है और नेता प्रतिपक्ष के तौर पर आप ने महिला का चुनाव किया है।

बता दें कि इससे पहले आतिशी दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के पद छोड़ने के बाद उन्हें सीएम बनाया गया था। बतौर सीएम उनके कामकाज से पार्टी के अंदर उनका कद बढ़ा। बता दें कि इसी महीने हुए विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को हार मिली थी। पार्टी ने लगातार तीन चुनाव जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज थी लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में उसे मात्र 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा।

---विज्ञापन---

हार की समीक्षा कर रही आप

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार गए। हालांकि आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गईं। बीजेपी ने महिला को सीएम बनाया हैं। ऐसे में अब आप ने महिला नेता प्रतिपक्ष बनाकर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का मन बना लिया है।

ये भी पढ़ेंः DDA: दिल्ली में बेचे जा रहे 8310 सस्ते फ्लैट! बुकिंग से लेकर रकम जमा करने तक का अपडेट यहां देखें

---विज्ञापन---

आप पार्टी विधानसभा चुनाव में हार के बाद समीक्षा कर रही है। समीक्षा के बाद पार्टी जिला और वार्ड स्तर के पदाधिकारियों को बदल सकती है। ताकि एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज की जा सकें। आप पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने नए सिरे से संगठन के सभी पदों का पुनर्गठन किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi: CM रेखा गुप्ता के बाद उनके मंत्री भी एक्शन में, आशीष सूद ने अधिकारियों को फटकारा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 23, 2025 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें