---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में AAP नेता के घर ED की छापेमारी, अस्पताल निर्माण मामले में पड़ी रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुई अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा 2024 में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हो रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 26, 2025 10:27
Saurabh Bhardwaj
आप नेता सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी की गई है। यह छापेमारी अस्पताल निर्माण से जुड़े एक मामले में की गई है। ED की टीम छापेमारी करने के पहुंची है। बताया जा रहा है कि कुल 13 जगहों पर ED छापेमारी कर रही है।

ED दिल्ली की पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच कर रही है। 26 अगस्त को ED ने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित 13 स्थानों की तलाशी ली। अभी तक इस मामले को लेकर ED ने अधिक जानकारी नहीं दी है।

---विज्ञापन---

बता दें कि सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से तीन बार विधायक रह चुके हैं और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। इसके साथ ही वह आम आदमी पार्टी के सबसे प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक हैं।

ED ने क्यों शुरू की जांच?

बता दें कि साल 2024 में बीजेपी नेता और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने एक शिकायत करके भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि 2018-19 के दौरान 5,590 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पताल परियोजनाओं की मंजूरी दी गई और इस दौरान भ्रष्टाचार किया गया। इन परियोजनाओं में 11 नए अस्पताल और 13 अस्पतालों को अपग्रेड किया जाना था।

यह भी पढ़ें : ‘झूठे केस करने वाले मंत्री को भी जेल होनी चाहिए’, केजरीवाल ने साधा निशाना

आरोप है कि इस दौरान लागत बढ़ा दी गई, परियोजना देरी से शुरू हुई। इस दौरान भ्रष्टाचार किया गया। करीब सौ करोड़ रुपये गबन की जांच ED की टीम कर रही है। योजनाओं में 1125 करोड़ रुपये की लागत का एक ICU अस्पताल 6800 बिस्तरों की क्षमता वाला बनाया जाना था, लेकिन बड़े पैमाने पर खर्च के बाद भी अस्पताल का निर्माण आधा ही हो पाया।

वहीं आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला झूठा और निराधार है। जिस समय ईडी ने मामला दर्ज किया था, उस समय वो मंत्री भी नहीं थे। AAP नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करके उन्हें जेल में डालना मोदी सरकार की नीति बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी की फर्जी डिग्री पर देश में चर्चा न हो इसलिए ईडी ने छापे मारे हैं।

First published on: Aug 26, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.