---विज्ञापन---

आप नेता आतिशी का बड़ा बयान, कहा- ‘आप’ किसी भी झुग्गी पर नहीं चलने देगी बुलडोजर

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने आज नवजीवन और नेहरू कैंप की झुग्गियों को नरेला शिफ्ट करने की नोटिस के खिलाफ डीडीए को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने के वादे से मुकर गई है और डीडीए से नवजीवन और नेहरू कैंप […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 6, 2023 12:26
Share :
समर्थकों के साथ आप विधायक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने आज नवजीवन और नेहरू कैंप की झुग्गियों को नरेला शिफ्ट करने की नोटिस के खिलाफ डीडीए को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने के वादे से मुकर गई है और डीडीए से नवजीवन और नेहरू कैंप की झुग्गियां हटाने के लिए नोटिस भिजवाया है, लेकिन आम आदमी पार्टी किसी भी झुग्गी पर बुल्डोजर नहीं नहीं चलने देगी।

और पढ़िए –यूपी में 9 साल का बच्चा डैडी मम्मी की इस मामूली बात से था नाराज, बुला ली पुलिस

---विज्ञापन---

झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का वादा है कि जब तक हर झुग्गीवासी को अपनी झुग्गी के पास मकान नहीं मिल जाता है, तब तक किसी भी झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि नवजीवन और नेहरू कैंप के निवासियों का कहना है कि उन्हें ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ चाहिए। वे किसी भी हालत में अपनी झुग्गियों को छोड़कर नरेला नहीं जाएंगे।

50 हजार से अधिक लोगों को नरेला शिफ्ट करना चाहती

आप विधायक बोली भाजपा ने एमसीडी चुनाव के दौरान ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने का वादा किया था और चुनाव खत्म होते ही भाजपा शासित डीडीए ने नरेला शिफ्ट करने का नोटिस लगा दिया। भाजपा साजिश के तहत नवजीवन और नेहरू कैंप की झुग्गियों में रह रहे 50 हजार से अधिक लोगों को नरेला शिफ्ट करना चाहती है। आम आदमी पार्टी नवजीवन और नेहरू कैंप के निवासियों के साथ मिलकर ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Joshimath Sinking: घरों में दरारें, सड़कें फटी, उत्तराखंड के पवित्र शहर पर मंडरया अस्तित्व का खतरा

डीडीए कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी से विधायक आतिशी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज अपनी झुग्गियों को नरेला में स्थानांतरित करने के विरोध में डीडीए कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। एमसीडी चुनाव के दौरान भाजपा ने ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देने का वादा किया था। इसके बाद भी नवजीवन कैंप और जवाहरलाल नेहरू कैंप को नरेला शिफ्ट करने का नोटिस दिया गया है, जिसका स्थानीय निवासी विरोध कर रहे हैं। ‘आप’ विधायक आतिशी ने डीडीए को एक ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा के चुनावी वादों के झूठ का पर्दाफाश किया।

जहां झुग्गी वहीं मकान देंगे

कालकाजी एक्टेंशन स्थित डीडीए को ज्ञापन सौंपने पहुंची ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि नवजीवन कैंप और जवाहर लाल नेहरू कैंप के निवासियों के साथ मैं झुग्गियों को नरेला शिफ्ट करने के विरोध में ज्ञापन सौंपी हूं। दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था कि ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देंगे। जैसे ही एमसीडी का चुनाव खत्म हुआ, उसके एक महीने बाद ही नवजीवन कैंप और जवाहर लाल नेहरू कैंप में रहने वाले लोगों की झुग्गियों के सामने डीडीए द्वारा सार्वजनिक नोटिस लगा दिया गया है कि सभी लोगों को नरेला में शिफ्ट किया जा रहा है और सभी लोगों की वहां से झुग्गियों हटाई जाएंगी। यह कैसा धोखा है? एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा झुग्गियों में रहने वाले लोगों से वादा करती है कि ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ देंगे और चुनाव खत्म होते ही भाजपा शासित डीडीए नोटिस लगा देती है कि हम इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों को नरेला में शिफ्ट करेंगे।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 05, 2023 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें