---विज्ञापन---

AAP Foundation Day: केजरीवाल को खली मनीष सिसोदिया और अन्य की कमी; बोले-दिल भारी है मेरा

AAP Foundation Day : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की स्थापना के 11 साल पूरे कर लेने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 26, 2023 16:13
Share :

AAP Foundation Day, नई दिल्ली: आज 26 नवंबर है। सिर्फ मुंबई आतंकी हमले के लिए काले दिन के रूप में ही नहीं, बल्कि एक अच्छी घटना के लिए भी यह दिन याद रहेगा। आज से 11 साल पहले इस दिन पहली बार किसी ऐसे राजनैतिक दल की स्थापना हुई थी, जिसने कांग्रेस और भाजपा का विकल्प लोगों को दिया। आज पार्टी के स्थापना दिवस पर संस्थापक, संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस खास अवसर की शुभकामनाएं साझा की। इसी साथ उन्होंने पार्टी के चार नेताओं के जेल में होने को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘दिल भारी है…इन 11 साल में यह पहला स्थापना दिवस है, जब मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह और विजय नायर यहां हमारे साथ नहीं हैं’।

2012 में हुई थी AAP की स्थापना

बता दें कि 26 नवंबर 2012 को आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी। इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हिसार आते हैं, जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए 2006 में रमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। रविवार को पार्टी की स्थापना के 11 साल पूरे हो जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए दिल्ली के सीएम ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी नेतृत्व को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी, वहीं पार्टी के संघर्ष को भी याद किया।

---विज्ञापन---

News24 Whatsapp Channel

यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं, राष्ट्रीय मुसीबत बन गए हैं’; CM शिवराज चौहान ने ऐसा क्यों कहा?

अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में लिखा है, ‘आज ही के दिन साल 2012 में देश के आम आदमी ने उठकर अपनी खुद की पार्टी की स्थापना की थी। तब से लेकर आज तक इन 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आए, बहुत मुश्किलें भी आई, लेकिन हम सबके जज्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई है। एक छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बदल दिया है, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, हम सब अपने मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं’।

यह भी पढ़ें: चुनाव में घर-घर जाकर वोट मांगने वालों ने खुद ही नहीं किया मतदान, लिस्ट में ये मंत्री-विधायक शामिल

विपक्षियों पर साधा निशाना

दिल्ली के सीएम ने पार्टी के संघर्ष पर बात करते हुए कहा कि 11 साल में पार्टी के नेताओं को झूठे मुकदमे लगाकर जेल में डाल दिया गया। देश की तमाम एजेंसियां पार्टी के पीछे लगा दी गई। बावजूद इसके पार्टी का कोई भी विधायक न तो टूटा है और न ही बिका है। इसी के साथ उन्होंने इस बात के लिए अपना दिल भारी बताया कि यह पहला स्थापना दिवस है, जब मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह और विजय नायर साथ नहीं हैं।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Nov 26, 2023 03:01 PM
संबंधित खबरें