---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, DDA की इस स्कीम में 12.5 लाख में मिल रहे रेडी टू मूव फ्लैट्स

DDA Housing Scheme: दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. DDA की नई हाउसिंग स्कीम के तहत राजधानी की चुनिंदा लोकेशन पर 12.5 लाख रुपये में रेडी टू मूव फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 6, 2026 21:34

अगर आप दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. दिल्ली विकास प्राधिकरण जल्द ही जनता आवास योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को किफायती दाम पर घर उपलब्ध कराना है. लंबे समय से महंगे मकानों की वजह से जिन परिवारों का सपना अधूरा था, उनके लिए यह योजना राहत लेकर आई है. DDA का कहना है कि यह फ्लैट दिल्ली की अच्छी लोकेशन पर दिए जाएंगे, जिससे लोगों को रहने के साथ साथ बेहतर सुविधा भी मिलेगी.

DDA स्कीम के लिए कब और कैसे करें पंजीकरण?

DDA के अनुसार जनता आवास योजना के लिए पंजीकरण 07 जनवरी 2026 से शुरू होगा और 07 फरवरी 2026 तक चलेगा. इच्छुक लोग तय प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया डिजिटल रखी गई है ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पडें. योजना खास तौर पर उन परिवारों के लिए है जो सीमित आय के कारण अब तक अपना घर नहीं खरीद पाए. आवेदन के बाद पात्र लोगों को नियमों के अनुसार फ्लैट का आवंटन किया जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस दिन लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, सस्ते में कराएं ट्रैफिक चालान का निपटारा; जानें पूरा प्रोसेस

कहां और कितनी कीमत में मिलेंगे फ्लैट?

इस योजना के तहत मिलने वाले सभी फ्लैट रेडी टू मूव होंगे, यानी आवंटन के बाद तुरंत पजेशन मिल सकेगा. द्वारका मोड इलाके में EWS फ्लैट की शुरुआती कीमत 12.63 लाख रुपये रखी गई है. यह साइट मेट्रो स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर है, जिससे रोजाना आना जाना आसान होगा. वहीं छतरपुर मेन रोड के चंदनहौला गांव में भी फ्लैट उपलब्ध हैं, जहां शुरुआती कीमत 23.05 लाख रुपये है. दोनों ही इलाके तेजी से विकसित हो रहे हैं और आसपास जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं.

---विज्ञापन---

DDA स्कीम की जरूरी जानकारी

DDA इस योजना में कुल 144 EWS फ्लैट ऑफर कर रहा है. इन फ्लैट के पास स्कूल, अस्पताल और बाजार जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही कवर्ड और अनकवर्ड पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. फ्लैट फ्रीहोल्ड होंगे, जिससे खरीदारों को पूरा मालिकाना हक मिलेगा. फ्लैट का लकी ड्रॉ 13 फरवरी 2026 को कराया जाएगा. इच्छुक लोग dda.gov.in या eservices.dda.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. किसी भी मदद के लिए DDA के टोल फ्री नंबर 1800110332 पर संपर्क किया जा सकता है.

First published on: Jan 06, 2026 09:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.