Delhi Murder Case: दिल्ली में रविवार की रात शाहबाद डेयरी इलाके में आरोपी साहिल ने 16 साल की लड़की पर चाकू से 16 बार हमला किया था। गर्दन पर 6 और पेट पर 10 घाव मिले हैं। इसके बाद उसका सिर कुचल दिया था। यह खुलासा प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लड़की के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था, जिससे खोपड़ी फट गई थी। हालांकि पुलिस अभी विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
नाबालिग लड़की की जघन्य हत्या के आरोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उस पहासु में मेडिकल कराया गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Sahil, accused of killing a 16-year-old minor girl in Delhi's Shahbad dairy, was brought to a local hospital in Pahasu, Bulandshahr. pic.twitter.com/bL1w4gewT7
— ANI (@ANI) May 29, 2023
---विज्ञापन---
हमले के वक्त तमाशबीन बने रहे लोग
पुलिस का कहना है कि आरोपी साहिल का पीड़ित लड़की के साथ संबंध था, लेकिन रविवार की रात उनका झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें आरोपी को लड़की पर कई बार चाकू से वार करते और फिर उसके सिर पर पत्थर से वार करते देखा जा सकता है। जिस वक्त ये वारदात हुई, वहां मौके पर कई लोग थे। लेकिन किसी ने लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की।
यह भी पढ़ें: Yasin Malik: लादेन जैसा यासीन मलिक, दिल्ली HC में SG तुषार ने रखी दलील, अदालत ने 9 अगस्त को पेशी का वारंट किया जारी
पुलिस ने मामले में शाहबाद डेयरी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
केजरीवाल ने राज्यपाल से कहा- अपराधियों में कोई डर नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि एक नाबालिग लड़की को दिनदहाड़े बेरहमी से मार दिया गया। यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधियों में कोई डर नहीं है। एलजी साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कृपया कुछ करें। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है।
वहीं, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना की भी खिंचाई की और उनसे राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की ओर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस घिनौने कृत्य को देखकर मेरी आत्मा कांप उठी। मैं दिल्ली के एलजी को याद दिलाना चाहता हूं कि संविधान ने उन्हें दिल्ली के लोगों की रक्षा करने की जिम्मेदारी दी है। लेकिन वह अपना अधिकांश समय अरविंद केजरीवाल सरकार के लिए बाधाएं खड़ी करने में लगाते हैं। मैं हाथ जोड़कर कहती हूं कि एलजी दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें। आज दिल्ली में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें