---विज्ञापन---

Independence Day 2024: आज दिल्ली में बंद रहेंगी ये सड़कें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Independence Day Route Diversion: 15 अगस्त पर पुरानी दिल्ली के हाॅस्पिटलों, कश्मीरी गेट बस अड्डे और अन्य जगहों पर जाने के लिए भारी जाम से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर निकले।

Edited By : Rakesh Choudhary | Aug 15, 2024 06:01
Share :
15 August Delhi Police Traffic Advisory
15 August Traffic Advisory

15 August Delhi Police Traffic Advisory: आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। दिल्ली के बाॅर्डर्स पर कड़ी निगरानी रहेगी। इस दौरान रात में होने वाले मूवमेंट में दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा बाॅर्डर के आसपास भी जाम देखने को मिल सकता है। लाल किले के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने से उसके आसपास हाॅस्पिटलों और आईएसबीटी जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत हो सकती है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार इंटरस्टेट बसों और हैवी काॅमर्शियल व्हीकल्स के लिए डायवर्जन बुधवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। वहीं आम लोगों के लिए यह डायवर्जन प्लान गुरुवार तड़के 4 बजे से लागू होंगे जोकि सुबह 11 बजे तक लागू रहेंगे। ऐसे में लाल किला और उसके आसपास से गुजरने वाले लोगों को दिक्कत आ सकती है। गुरुवार रात 12 बजे से रिंग रोड पर निजामुद्दीन और सराय काले खां बस अड्डे से वजीराबाद ब्रिज के बीच भारी काॅमर्शियल व्हीकल की एंट्री रोक दी जाएगी। सराय काले खां से आईएसबीटी के बीच इंटरस्टेट बसों और डीटीसी लोकल बसों की आवाजाही बंद रहेगी।

---विज्ञापन---

इन रास्तों पर जाने से परहेज करें

प्राइवेट व्हीकल्स की एंट्री सुबह 4 बजे प्रतिबंधित होगी। नेताजी सुभाष मार्ग, लोठियान रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चैक, निषादराज मार्ग, चांदनी चौक, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड पर बुधवार तड़के 4 बजे से सुबह 11 बजे आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इसके अलावा पार्किंग स्टीकर और लेबल लगी गाड़ियों को ही लाल किले के आसपास जाने की इजाजत होगी।

ये भी पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! उत्तर भारत की 4 ट्रेनें रद्द, 3 के रूट डायवर्ट, 2 में बदलाव, देखें लिस्ट

11 बजे से खुल जाएगा नियमित ट्रैफिक

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रानी झांसी रोड फ्लाईओवर या आईएसबीटी कश्मीरी गेट से मोरी गेट और एसपी मुखर्जी मार्ग होते हुए जाना पड़ेगा। वहीं कश्मीरी गेट जाने के लिए पंचकुइया रोड, रानी झांसी रोड, गीता काॅलोनी और युधिष्ठिर सेतु होते हुए जाना पड़ेगा। एलएनजेपी आने-जाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए आईटीओ से डीडीयू मार्ग होते हुए जाना ज्यादा सही होगा। बता दें यह सभी रास्ते सुबह 11 बजे नियमित तौर पर खोल दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः उफ्फ! बारिश के बीच ‘गंदी’ उमस; अगले 24 घंटे अलर्ट रहें; दिल्ली-NCR समेत 17 राज्यों के लिए IMD की चेतावनी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 15, 2024 06:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें