---विज्ञापन---

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उत्तर भारत की 4 ट्रेनें रद्द, 3 के रूट डायवर्ट, 2 में बदलाव, देखें लिस्ट

Indian Railways Cancelled Train List: भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है और कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ट्रेन का सफर करने से पहले शेड्यूल जरूर चेक कर लें।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Aug 14, 2024 11:05
Share :
Indian Railways Train Cancelled

Indian Railways Cancelled Train List: सावन के बाद देश में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और जन्माष्टमी की छुट्टियों पर कई लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि अगर आप ट्रेन का सफर करने वाले हैं तो आपके लिए कुछ जरूरी सूचना है। भारतीय रेलवे ने उत्तर भारत की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं।

फिरोजपुर मंडल पर रेल रूट बाधित

दरअसल फिरोजपुर मंडल के रेल रूट पर कुछ काम चल रहा है। जिसके कारण ट्रेनों में बदलाव किया गया है। पंजाब के फिरोजपुर मंडल और खासकर अमृतर-सानेहवाल स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुए हैं। ऐसे में ट्रेन का सफर करने से पहले अपनी ट्रेन का लेटेस्ट स्टेटस जरूर चेक कर लें। आइए जानते हैं कि कौन की ट्रेनें रद्द हुई हैं और किन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किए गए हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- History: 29000 फीट ऊंचाई पर भीषण अग्निकांड, चिंगारी भड़की और फ्लाइट बनी आग का गोला, जिंदा जल गए 156 लोग

4 ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आने वाली कुछ तारीखों पर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस लिस्ट में अमृतर-जयनगर स्पेशल (04652), जयनगर-अमृतसर स्पेशल (04651), अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (04654) और न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल (04653) रद्द रहेगी।

---विज्ञापन---
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रद्द होने की तारीख (अगस्त 2024)
04652 अमृतर-जयनगर स्पेशल 14, 16, 18, 21, 23, 25
04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 16, 18, 20, 23, 25, 27
04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 14, 21
04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल 16, 23

3 ट्रेनों का रूट डायवर्ट

फिरोजपुर रेल रूट बाधित होने के कारण तीन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। इस लिस्ट में पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस (14617), जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14649) और जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673) का नाम शामिल है।

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रूट तारीख (अगस्त 2024)
14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना 20, 23, 24, 25
14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना 20, 23, 25
14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना 24

इन ट्रेनों में भी हुआ बदलाव

  • 24 अगस्त 2024 को दरभंगा से जलंधन जाने वाली दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस (22551) अंबाला तक ही जाएगी। साथ ही 25 अगस्त जलंधर-दरभंगा एक्सप्रेस (22552) अंबाला से ही चलेगी।
  • 18 और 25 अगस्त 2024 को सहरसा से अमृतसर जाने वाली सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (15531) चंडीगढ़ तक जाएगी। 19 और 26 अगस्त को अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (15532) चंडीगढ़ से खुलेगी।

यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat मामले का निर्णय टला तो भड़क उठा ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट, कहा 4 साल…

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Aug 14, 2024 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें