IMD Latest Weather Forecast: मानसून के बादल अगस्त के महीने में भी जमकर बरस रहे हैं। कल 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और दिल्ली-NCR में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रहेगी, लेकिन मौसम जश्न के रंग में भंग डालने को तैयार है। दिल्ली और इससे सटे शहरों में बीते दिन भी अच्छी बारिश हुई, लेकिन बारिश के बीच भी गंदी चिपचिपी उमस से लोग परेशान नजर आए, क्योंकि हवा के नाम पर एक पत्ता नहीं हिल रहा। मौसम विभाग ने आज और कल भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले 24 घंटे देशभर के 15 से ज्यादा राज्यों के लिए काफी मुश्किल बीतेंगे। क्योंकि पूरे देश में मानसून एक्टिव है। ऐसे में अगले 3 दिन देशभर में झमाझम बारिश होने का यलो अलर्ट रहेगा।
दैनिक मौसम परिचर्चा (13.08.2024)
YouTube : https://t.co/9uNEKJJkSk
Facebook : https://t.co/NyC7Edm22d#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #monsoonupdate #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/hAZHjDMe0M— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 13, 2024
बारिश से ऐसे हैं राज्यों के हाल
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश से कई राज्यों में हालात खराब हैं। राजधानी दिल्ली में जनभराव और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हैं। बारिश के पानी में डूबने से 2 बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना नदियां उफान पर बह रही हैं तो 30 से ज्यादा जिले बाढ़ में डूबे हैं। गंगा के घाट भी पानी डूबे हैं और लोगों को इनसे दूर रखने को NDRF तैनात है। राजस्थान में 3 दिन में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश में 200 से ज्यादा सड़कें लैंडस्लाइड के कारण ब्लॉक हैं। 27 जुलाई से 12 अगस्त तक हिमाचल 1000 करोड़ से ज्यादा नुकसान झेल चुका है और 100 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में भारी बारिश के कारण 25 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
झीलों का शहर दिल्ली
स्थल – श्याम विहार कालोनी ,नजफगढ़ ,नई दिल्ली
स्थिति ये है की रास्ते पे चलना दुश्वार हो गया है।
जो लोग बारिश से बच जाते है वो इस गंदी गटर के पानी से भीगते है। हर दूसरे दिन यही हाल है। @aajtak @ABPNews @sudhirchaudhary #Rain #Delhi #Road pic.twitter.com/1fCqaIb3pu— Rajneesh singh (@Rajneesh2003_) August 13, 2024
दिल्ली में आज और कल ऐसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में पिछले कई दिन से बारिश हो रही है, लेकिन बारिश होने के बावजूद उमस है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए भी दिल्ली में बारिश होने का अलर्ट दिया है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान कम रहने से उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। कल भी मौसम ऐसा रही रहेगा, बारिश स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल डाल सकती है। आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने के आसार हैं।
आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कल इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त को कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भारी बारिश होने की चेतावनी है।