नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के कारण हर साल दिल्ली मेट्रो से जुड़े कुछ बदलाव सामने आते हैं। इस बार डीएमआरसी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली मेट्रो के चार स्टेशनों पर शनिवार सुबह 11 बजे तक कई गेट बंद कर दिए गए। आईटीओ, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट ये स्टेशन रहे। इसके अतिरिक्त, डीएमआरसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा जांच के कारण मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा जांच में सामान्य से अधिक समय लग सकता है।
यातायात सुचारू रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट किया, ‘सुरक्षा अद्यतन स्वतंत्रता दिवस ड्रेस रिहर्सल के कारण, निम्नलिखित गेट 11:00 बजे तक बंद हैं – आईटीओ में, गेट नंबर 1, 2 और 3 बंद हैं – लालकिला में, गेट नंबर 4 बंद है – जामा मस्जिद में, गेट नंबर 3 और 4 हैं बंद – दिल्ली गेट पर गेट नंबर 1, 4 और 5 बंद हैं।’
Security Update
Due to Independence Day dress rehearsal, the following gates are closed till 1100 hrs
---विज्ञापन---– At ITO gate no 1, 2 & 3 are closed
– At Lalquila gate no 4 is closed
– At Jama Masjid gate no 3 & 4 are closed
– At Delhi Gate gate no 1, 4 & 5 are closed— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 13, 2022
एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘सभी स्टेशन खुले हैं और अन्य गेटों का इस्तेमाल प्रवेश/निकास के लिए किया जा सकता है।’ डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक इन स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
हालांकि, कहा गया कि नियमित मेट्रो रेल सेवा जारी रहेगी। वर्तमान में डीएमआरसी लगभग 390 किलोमीटर के नेटवर्क को चलाती है, जिसमें 286 मेट्रो स्टेशन हैं और यह दुनिया में सबसे बड़े में से एक है। इन स्टेशनों में गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, ‘आठ सड़कें नेताजी सुभाष मार्ग, लोठियां रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी।’