---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

अंडर-19 महिला विश्व कप में विजयी चौका लगाने वाली सौम्या तिवारी का NCA में चयन, अंडर 23 में भी दिखाएंगी दम

Cricket News: सौम्या तिवारी यह नाम अंडर-19 महिला विश्वकप के फाइनल मैच के बाद सभी की जुबान पर था। क्योंकि भोपाल की रहने वाली सौम्या तिवारी ने ही फाइनल मैंच में विनिंग शॉट् खेला था। लेकिन अब सौम्या तिवारी के लिए और बड़ी खुशखबरी मिली है। सौम्या का एनसीए यानि नेशनल क्रिकेट अकादमी में चयन […]

Author Published By : Arpit Pandey Updated: May 13, 2023 15:42
Saumya Tiwari selected in NCA
Saumya Tiwari selected in NCA

Cricket News: सौम्या तिवारी यह नाम अंडर-19 महिला विश्वकप के फाइनल मैच के बाद सभी की जुबान पर था। क्योंकि भोपाल की रहने वाली सौम्या तिवारी ने ही फाइनल मैंच में विनिंग शॉट् खेला था। लेकिन अब सौम्या तिवारी के लिए और बड़ी खुशखबरी मिली है। सौम्या का एनसीए यानि नेशनल क्रिकेट अकादमी में चयन हुआ है।

अंडर-23 में भी दिखाएंगी दम

सौम्या तिवारी को नेशनल क्रिकेट अकादमी से बुलावा आया है, जिसके बाद अब वह महिला-19 विश्व कप के बाद अंडर-23 में भी दम दिखाएंगी। फिलहाल सौम्या को 14 मई तक बेंगलुरू में रिपोर्ट करना है। सौम्या हाई परफॉर्मेंस गर्ल्स(अंडर 23) NCA कैंप के लिए चयनित किया गया है। यह कैंप 15 मई से 11 जून तक चलेगा।

---विज्ञापन---

इस दौरान सौम्या तिवारी का प्रदर्शन शानदार रहता है तो फिर उन्हें अंडर-23 में जगह मिल सकती है। खास बात यह है कि इसी कैंप के जरिए ही इंडियन अंडर 23 गर्ल्स टीम का सिलेक्शन होता है। जिससे टीम इंडिया का दरवाजा भी खुलता है।

फाइनल में खेली थी यादगार पारी

बता दें कि भोपाल की रहने वाली सौम्या तिवारी ने अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने फाइनल मैच में शानदार पारी खेली थी। भारतीय महिला टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। इस मैच में सौम्या तिवारी ने 24 रनों की पारी खेली थी। खास बात यही है की जीत का शॉट् उन्होंने ही खेला था। जिसके बाद वह टीम इंडिया की हीरो बन गई थी। फिलहाल अब उनकी नजर टीम इंडिया में एंट्री करने पर है।

---विज्ञापन---
First published on: May 13, 2023 03:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.