MP News: दिल्ली में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की थी। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने का दावा किया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है।
दिल बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है
राहुल गांधी के दावे पर जब सीएम शिवराज से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘दिल बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीत रही हैं। अब उनको ख्याली पुलाव बनाना है तो बनाते रहे।’ राहुल और सीएम शिवराज के बीच हुई इस बयानबाजी से मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सियासी पारा गर्मा गया है।
वीडी शर्मा ने भी साधा निशाना
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी सपना देखते रहे कुछ नहीं मिलना, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने में किसी का कुछ जाता नहीं। मध्य प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश और गुजरात की तरह ही कांग्रेस की जमानत जब्त होगी। राहुल गांधी कांग्रेस की चिंता करें, लेकिन बीजेपी विधानसभा चुनाव में 200 पार के नारे को साकार करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और शिवराज के नेतृत्व में विजय हासिल करेंगे। बंटाधार सरकार और कमलनाथ सरकार ने गरीबों के हक को छीना था, लेकिन 2023 के चुनाव में बीजेपी इतिहास बनाएगी।
वहीं राहुल गांधी के दावे को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि ‘इस भरोसे का आधार है कि राहुल गांधी के पास इनपुट है, उन्होंने जो भी कहा है हम उससे सहमत है।’ बता दें कि आज दिल्ली में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई थी।