---विज्ञापन---

रायपुर : कंजेक्टिवाइटिस का बढ़ा खतरा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुलाई आपातकालीन बैठक

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। बरसात के मौसम में इस बीमारी ने काफी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे है। बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में कंजेक्टिवाइटिस की […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 28, 2023 15:17
Share :
Raipur

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। बरसात के मौसम में इस बीमारी ने काफी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे है। बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में कंजेक्टिवाइटिस की रोकथाम के उपायों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुलाई आपातकालीन बैठक

बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आई फ्लू(कंजक्टिवाइटिस) की रोकथाम के लिए स्कूल शिक्षा और आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संचालक को परिपत्र जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग ने दोनों विभागों को स्कूलों, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों तथा आश्रम-छात्रावासों में कंजक्टिवाइटिस से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को इस संक्रमण के लक्षणों, उपचार और बचाव की जानकारी देने भी कहा है।

First published on: Jul 28, 2023 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें