---विज्ञापन---

नारायणपुर में पुलिस ने पल्ली-बारसूर मार्ग पर IED किया डिफ्यूज, नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस के जवानों ने IED डिफ्यूज किया है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। आज जिला पुलिस बल, आईटीबीपी एवं BDS (बम डिस्पोजल स्क्वाड़) की संयुक्त टीम कैम्प कड़ेमेटा एवं कड़ेनार से रोड़ ओपनिंग एवं नक्सल विरोधी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 14, 2023 20:01
Share :
chhattisgarh News

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस के जवानों ने IED डिफ्यूज किया है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। आज जिला पुलिस बल, आईटीबीपी एवं BDS (बम डिस्पोजल स्क्वाड़) की संयुक्त टीम कैम्प कड़ेमेटा एवं कड़ेनार से रोड़ ओपनिंग एवं नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। क्षेत्र में दौरान सर्चिंग गस्त के कड़ेनार-कड़ेमेटा मुख्य मार्ग पर ग्राम बड़े बुरगुम में निर्माणाधीन सड़क के पास एक प्रेशर IED का मेकेनिजम मिला। जिसे मौके पर ही डिफ्यूज किया गया।

डिफ्यूज के दौरान प्रेशर IED मेकेनिजम के नीचे एक प्रेशर रिलीज IED बम मिला। नक्सलियों द्वारा प्रेशर IED के नीचे प्रेशर रिलीज IED लगाने का उद्देश्य सुरक्षा बल को बड़ा नुकसान पहुचाना था। जिसे बीडीएस टीम के द्वारा डिटेक्ट कर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए बम को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 14, 2023 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें