Chhattisgarh News: देश के सियासी गलियारों में मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा चल रही है, बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ को भी स्थान मिलना है। इन चर्चाओं के बीच आज छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले हैं। मुलाकात में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। फिलहाल छत्तीसगढ़ से एक मंत्री केंद्र में हैं, जबकि छत्तीसगढ़ को एक स्थान और मिल सकता है।
विजय बघेल बन सकते हैं मंत्री
छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव के बीच प्रदेश से किसी एक सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है, जिसमें सबसे आगे दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल का नाम चल रहा है। विजय बघेल छत्तीसगढ़ में ओबीसी का बड़ा चेहरा है। ऐसे में बीजेपी उन्हें मौका दे सकती है।
हम अपने आप को मंत्री समान ही मानते हैं
वहीं मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर बीजेपी सांसद विजय बघेल ने भी बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि ‘कुछ लोग मेरे को बधाई देने लगे हैं, लेकिन बधाइयां मिलती रहती है मैं उसको आत्मसात करता हूं। प्रधानमंत्री किसी मंत्री के समान कम सम्मान सांसदों को नहीं देते, हम अपने आप को मंत्री के समान मानते हैं। लेकिन किसे मंत्री बनना है और किसे नहीं यह पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व तय करता है। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अरुण साव समेत अन्य नेता दिल्ली गए हैं, उसकी जानकारी मुझे नहीं है कल मैं कमेटी की बैठक के लिए गया था और रात को वापस दिल्ली से आ गया था। मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया है, हम अपने दिमाग को शून्य रखते हैं। जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे। ‘
बता दें कि छत्तीसगढ़ से सरगुजा सांसद रेणुका सिंह केंद्रीय राज्यमंत्री हैं, वह आदिवासी वर्ग से आती हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में किसी एक और सांसद को जगह मिल सकती है। जिसमें विजय बघेल और जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले का नाम सबसे आगे।
कांग्रेस बोली छत्तीसगढ़ को मिलना चाहिए मौका
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दिल्ली में भाजपा नेताओं की बैठक पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि ‘छत्तीसगढ़ की जनता ने 9 सांसदों को लोकसभा में भेजा हैं, केंद्र सरकार ने लगातार छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की है। इसलिए मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ के सांसदों को मोका मिलना चाहिए। क्योंकि भाजपा छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करती है। 55 हजार करोड रुपए केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को लेना है, लेकिन अब तक यह राशि हमें नहीं मिली है। लेकिन छत्तीसगढ़ के सांसदों को मोदी सरकार में मौका मिलना चाहिए।’