---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Korba News: दीवार पर धमकी भरे संदेश के बाद अब मुक्तिधाम में तलवार के साथ मिली चिट्ठी, ग्रामीणों के बीच दहशत

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अज्ञात शख्स द्वारा रोजाना कुछ न कुछ ऐसा किया जा रहा है, जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल है। दीवार पर धमकी भरे संदेश के बाद अब नवापारा के मुक्तिधाम में तलवार के साथ चिट्ठी मिली है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 4, 2025 14:57
Korba News

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इन दिनों ‘कलयुग के कल्कि’ ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। घर के बाहर सो रहे राम सिंह कंवर की हत्या के साथ उनके ही दीवार पर लिखे धमकी भरे संदेश ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं, राम सिंह कंवर का हत्यारा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर खुला आम घूम रहा है। इसी बीच, ‘कलयुग के कल्कि’ ने एक और नया कारनामा किया। दरअसल, जिस मुक्तिधाम में राम सिंह कंवर का अंतिम संस्कार हुआ था, उसी मुक्तिधाम में एक तलवार और उसके नीचे रखी चिट्ठी मिली है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

ढाई फीट की तलवार के साथ चिट्ठी

जिले के उरगा थाना के अंतर्गत नवापारा गांव में एक अज्ञात शख्स द्वारा रोजाना कुछ न कुछ ऐसा किया जा रहा है, जिससे गांव के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। गांव के लोगों ने इस अज्ञात शख्स को ‘कलयुग के कल्कि’ बताया है। इस अज्ञात शख्स ने कुछ दिनों पहले ही दीवार पर 5 लोगों की हत्या करने का धमकी भरा संदेश लिखा था। वहीं, अब जहां राम सिंह कंवर का अंतिम संस्कार किया गया था, उसी मुक्तिधाम के पिलर पर अज्ञात शख्स द्वारा एक ढाई फीट की तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी रखी गई है। ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, वैसे ही पुलिस को सूचना दी गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: Meerut News: मेरठ में दलित की बारात पर राजपूतों का हमला; फिर पुलिस सुरक्षा में हुई शादी

पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बना रहस्य

इस चिट्ठी में क्या लिखा है, इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है। मामला पुलिस के पास है, इस कारण किसी ने न तो तलवार को हाथ लगाया है और न ही चिट्ठी को छुआ है। वहीं, गांव के सरपंच पति ने बताया कि जिस किसी के द्वारा भी ऐसा किया जा रहा है, उसका जल्द पकड़ा जाना बेहद जरूरी है, नहीं तो लोग चैन की नींद नहीं सो पाएंगे।

---विज्ञापन---

कोरबा पुलिस के लिए नवापारा गांव के ‘कलयुग के कल्कि’ का रहस्य सुलझाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। पुलिस की लगातार कोशिश के बाद उनके हाथ खाली हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 04, 2025 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें