IED Blast in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार सुबह बारूदी सुरंग में आईईडी विस्फोट होने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये बारूदी सुरंग बिछाई थी।
दोनों जवानों को रायपुर रेफर किया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हवाई जहाज से रायपुर के लिए रेफर किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, सीआरपीएफ की टीम पुसनर कैंप से एरिया डोमिनेशन पर हिरोली के लिए रवाना हुई थी। तभी नक्सलियों द्वारा अंडरग्राउंड लगाए गए प्रेशर-ट्रिगर आईईडी से टकरा गई, जिससे धमाका हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तकमेटा हिल के पास गंगालूर इलाके में सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई।
मई में भी घायल हुए थे सीआरपीएफ के दो जवान
बताया गया है कि इससे पहले मई में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद 202 बटालियन के कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) बल के दो जवान भी घायल हो गए थे। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि पुलिस को पुसनार और हिरोली गांव क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा आईईडी हमले की साजिश रचने की सूचना मिली थी।
फोर्स और नक्सलियों में हुई थी मुठभेड़
इसके बाद, गंगालूर पुलिस स्टेशन से एक जिला रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा बल को तलाशी अभियान चलाने के लिए भेजा गया था। इस दौरान कोबरा फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे। अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान दो से तीन माओवादियों के भी घायल होने की आशंका है।