---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

दुर्ग: धान खरीदी केंद्र के गोदाम में लगी आग, हजारों बोरे जलकर राख

दुर्ग: धान खरीदी का दौर शुरू हो गया है। बारदाने का संकट अभी गहराया नहीं कि उससे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन से एक खरीदी केंद्र में आगजनी की घटना सामने आई है। पाटन के सेवा सहकारी समिति सोरम के गोदाम में अल सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। चौकीदार ने आग […]

Updated: Nov 3, 2022 17:03
durg paddy

दुर्ग: धान खरीदी का दौर शुरू हो गया है। बारदाने का संकट अभी गहराया नहीं कि उससे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन से एक खरीदी केंद्र में आगजनी की घटना सामने आई है। पाटन के सेवा सहकारी समिति सोरम के गोदाम में अल सुबह करीब 3 बजे आग लग गई।

चौकीदार ने आग लगने की सूचना अध्यक्ष संतोष वर्मा , समिति प्रबंधक को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंचे। दमकल और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

---विज्ञापन---

शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा अनुमान

प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है की शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इस आगजनी में धान खरीदी के लिए रखे हजारों बोरे जल गए। वहीं चना वा गेंहू का बीज भी खराब होने के खबर है।

फ़ायर कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार थाना पाटन के अंतर्गत ग्राम सोरम शासकीय बारदाना गोदाम में लगी आग की सूचना पर अग्निशमन कर्मियों को रवाना किया गया।

---विज्ञापन---

घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मशक़्क़त से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे, मुख़्तार अली, नगर सैनिक जवान, संतोष ,रमेश ने आग बुझाने में बेहतर काम किया।

First published on: Nov 03, 2022 10:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.