Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 531 नए मरीज मिले, और 4 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2484 हो गई है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 84 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। राजनांदगांव में नए मरीजों की संख्या 52 है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना से लड़ने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी हरदम अलर्ट मोड पर रहे। डेली दस हजार सैंपलों की जांच की जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाए। मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, कन्जुमेबल्स आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले एक माह में कोरोना से हुई मौतों की समीक्षा भी की।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें