---विज्ञापन---

7 एकड़ सरकारी जमीन के गोलमाल में सस्पेंड हुआ पटवारी, SDM का बड़ा एक्शन

Patwari Suspension: पटवारी पर सरकारी जमीन में हेराफेरी करना भारी पड़ गया। 7 एकड़ की सरकारी जमीन में गोलमाल किया गया जिस वजह से SDM ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया। यह मामला बिलासपुर जिले के ग्राम बेलपान का है। जानिए यह पूरा मामला क्या है।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 2, 2024 14:39
Share :
Patwari Suspend
Patwari Suspend

Patwari Suspension: पटवारियों की मनमानी की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं। एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है जब सरकारी जमीन पर हेराफेरी करना पटवारी को महंगा पड़ गया। 7 एकड़ सरकारी जमीन में गोलमाल करने पर पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया। जानिए यह पूरी खबर क्या है।

मामले की सख्त कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया। पटवारी ने 7 एकड़ सरकारी जमीन में गोलमाल कर रिकार्ड में ग्रामीण नामांतरण कर लाभ पहुंचाया था। यह खबर बिलासपुर जिले के तखतपुर अनुभाग क्षेत्र के ग्राम बेलपान की है।

जमीन को सरकारी रिकॉर्ड में किया दुरुस्त 

Patwari Suspension

Patwari Suspension

एसडीएम वैभव कुमार ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर तलब करते हुए हल्का नंबर 12 के पटवारी जितेंद्र ध्रुव को सस्पेंड किया है। एसडीएम ने आदेश में दोबारा संशोधन करते हुए जमीन को सरकारी रिकॉर्ड में दुरुस्त किया। साथ ही उन्होंने इससे जुड़े ग्रामीण/किसान से जमीन से बेचे गए धान की बिक्री कीमत वसूल करने के भी निर्देश दिए।

पटवारियों की गड़बड़ी पर लगातार हो रही कार्रवाई के मद्देनजर राजस्व विभाग में हड़कम मचा हुआ है। राजस्व कर्मी अपने-अपने हल्के के रिकॉर्ड को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। तखतपुर इलाके में पटवारियों की लापरवाहियों का मामला नहीं थम रहा है।

यह भी पढ़ें: 180 जोड़ों का सामूहिक विवाह, राजिम कुंभ में उपहार देगी राज्य सरकार

दीपिका शर्मा को दिया गया प्रभार

इस समय पदस्थ पटवारी को हल्के से हटाकर दीपिका शर्मा को प्रभार दे दिया गया है। गौरतलब है कि जमीन में गड़बड़ी करने के मामले में अब स्थानीय लोग दोषी पटवारी और बाकियों पर एफआईआर की कार्रवाई की मांग और इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि, ऐसी घटना बेलपान के लोगों में आम बन गई है लेकिन इस तरह की कार्रवाई की उम्मीद किसी को नहीं थी। इस बीच वैभव कुमार की नॉनस्टाप एक के बाद एक नोटिस और कार्रवाई को लेकर एक्शन होने से जनता खुश है। उन्होंने गांव के लोगों की टूट चुकी उम्मीद पर भरोसे को दोबारा जिंदा किया है।

First published on: Mar 02, 2024 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें