---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Exit Polls 2023: BJP- Congress के बीच छिड़ा ट्वीट वार, कांग्रेस बोली- राजतिलक की करो तैयारी, बीजेपी ने कहा- टूटेगा पंजा खिलेगा फूल

Chhattisgarh Exit Polls 2023 BJP Congress tweet war: सभी पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्वीट वार छिड़ गया है। दोनों पार्टीयां एक दूसरे पर तंज करते हुए ट्वीट कर रही हैं। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि राजतिलक की करो तैयारी, आ चुके हैं पंजाधारी। इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि टूटेगा पंजा, उड़ेगी धूल, छत्तीसगढ़ में खिल रहा कमल का फूल।

Author Published By : khursheed Updated: Dec 1, 2023 00:15
Chhattisgarh Exit Polls 2023: BJP- Congress ट्वीट वार, कांग्रेस बोली- राजतिलक की करो तैयारी, बीजेपी ने कहा- टूटेगा पंजा खिलेगा फूल

Chhattisgarh Exit Polls 2023 BJP Congress tweet war: छत्तीसगढ़ समेत सभी पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो गए हैं। गुरुवार को तेलंगाना में एक चरण में चुनाव हुए थे। एग्जिट पोल के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। हालांकि, 3 दिसंबर को देखना होगा कि पांच राज्यों के चुनावी परिणाम क्या होते हैं। हालांकि, चुनाव के नजीजे से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्वीट वार शुरू हो चुका है। कांग्रेस ने अपने छत्तीसगढ़ वाले ट्विटर हैंडल से इसकी शुरुआत करते हुए ट्वीट कर लिखा कि राजतिलक की करो तैयारी, आ चुके हैं पंजाधारी। वहीं, इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि टूटेगा पंजा, उड़ेगी धूल, छत्तीसगढ़ में खिल रहा कमल का फूल।

राजतिलक की करो तैयारी, आ चुके हैं पंजाधारी

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच हर चुनावी मौसम में इस तरह का वार देखने को मिलता है। यह पहली बार नहीं है। जब दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ट्वीट वार शुरू हुआ हो। कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के हैंडल से एग्जिट पोल वाले दिन ट्वीट किया गया कि राजतिलक की करो तैयारी, आ चुके हैं पंजाधारी। वहीं, इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि टूटेगा पंजा, उड़ेगी धूल, छत्तीसगढ़ में खिल रहा कमल का फूल। इसके बाद कांग्रेस ने फिर बीजेपी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि झूठ फैलाने की मिट गयी चुल्ल, घुस गयी गारंटी, झड़ गया फूल।

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

---विज्ञापन---

News24 Whatsapp Channel

 

 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Exit Polls 2023: एग्जिट पोल के रिजल्ट पर रमन सिंह बोले- बीजेपी ने लगाई छलांग, सीएम बघेल ने कहा- कांग्रेस जीत रही

बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव समाप्त होने के बाद एक्जिट पोल के रिजल्ट सामने आए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। इसी के साथ प्रदेश की सबसे पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एग्जिट पोल के हवाले से कहा कि बीजेपी ने जिस हिसाब से इंगित किया था। वह स्पष्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि आज एग्जिट पोल दिखा रहा है कि 15 सीट से बढ़कर बीजेपी 48 सीट पर आ गई है। इन आंकडों तक बीजेपी रुकने वाली नहीं है। बीजेपी 52 सीटों तक पहुंच सकती है।

First published on: Dec 01, 2023 12:15 AM

संबंधित खबरें