Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक हैं। भाजपा और कांग्रेस अपने वोटरों को साधने के लिए जमकर रैलियां कर रही हैं। प्रदेश में जहां भाजपा कार्यकर्ता अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं वहीं सीएम बघेल भी अपनी पार्टी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे, वह लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।
#WATCH | On BJP fielding a few Union Ministers as its candidates for Madhya Pradesh election, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, “If those who were the Union Ministers and MPs are being fielded in Vidhan Sabha election, it means that the BJP is going to lose in Madhya Pradesh.… pic.twitter.com/kTwSWaZ0sw
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 26, 2023
मध्य प्रदेश में हार रही है बीजेपी
मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा कुछ केंद्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है, जो केंद्रीय मंत्री और सांसद थे, उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा जा रहा है, इसका मतलब है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में हार रही है, इसलिए वे अपने योद्धाओं को मैदान में उतार रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सुशील मोदी बोले- नीतीश जी के लिए भाजपा के दरवाजे बंद, जेडीयू ने दिया करारा जवाब
PM के बयान पर पलटवार
पीएम मोदी की ‘कांग्रेस को शहरी नक्सली चलाते हैं’ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि पहले, बीजेपी कहती थी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’। अब, उन्होंने ऐसा कहना बंद कर दिया है क्योंकि कांग्रेस बीजेपी को साफ कर रही है। उन्होंने आगे कहा, हमने पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में और फिर कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में ऐसा किया। वे कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से डरते हैं।
#WATCH | On PM Modi’s “…Congress run by Urban Naxals” remark, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, “Earlier, BJP used to say ‘Congress-mukt Bharat’. Now, they have stopped saying that because Congress is clearing out BJP. We first did it in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and… pic.twitter.com/b6yhXhzVKb
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 26, 2023
नरेंद्र मोदी के बैक टू बैक दौरे पर बघेल
बता दें कि इससे दो दिन पहले भी बघेल छत्तीसगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी पर तंज कस चुके हैं। बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैक टू बैक दौरे पर मुख्यमंत्री पर बयान देते हुए था कहा कि अमित शाह नरेंद्र मोदी के कई दौरे रद्द हुए हैं, यदि वह छत्तीसगढ़ आ जाएं तभी पता चलेगा दौरे पर आए हैं।