---विज्ञापन---

Chhattisgarh में अनोखा मंदिर, मुराद पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं घोड़े और हाथी

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थापित है हरदेवलाल बाबा का ऐसा मंदिर जहां भक्त मन की मुराद पूरी होने पर बाबा को सीमेंट और मिट्टी के बने घोड़े और हाथी भेंट करते हैं। दरअसल, बालोद जिले के डेंगरापार गांव में स्थित 300 साल पुराने मंदिर में बाबा हरदेवलाल की पूजा की जाती है। हर […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Oct 12, 2022 12:16
Share :
Hardevlal temple balod

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थापित है हरदेवलाल बाबा का ऐसा मंदिर जहां भक्त मन की मुराद पूरी होने पर बाबा को सीमेंट और मिट्टी के बने घोड़े और हाथी भेंट करते हैं।

दरअसल, बालोद जिले के डेंगरापार गांव में स्थित 300 साल पुराने मंदिर में बाबा हरदेवलाल की पूजा की जाती है। हर साल नवरात्र दशहरा समाप्त होने के बाद पड़ने वाले मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना कर हरदेव बाबा को घोड़े और हाथी चढ़ाए जाते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Palghar Mob Lynching case: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बोले, ‘मामले की जांच हो और सामने आए सच्चाई’

मेले का भी होता है आयोजन

यहां इसी दिन मेले का भी आयोजन होता है, जहां हजारों भक्त अपनी मुराद लेकर बाबा के मंदिर में पहुचते हैं। क्षेत्र के लोग हर शुभ कार्य से पहले बाबा के मंदिर में माथा टेक करते हैं, कार्य का शुभारम्भ करते हैं।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीण बताते हैं कि सन 1876 में घिना डेम बना मंदिर भी उसी समय का है और मंदिर डेम से लगा हुआ है। आसपास के लोग तीन पीढ़ी से इस मंदिर में पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। आज भी इस मंदिर में मेला लगा और 450 से अधिक घोड़े ओर हाथी मंदिर में चढ़ाए गए हैं।

मंदिर की ऐतिहासिक कहानी, ग्रामीणों की जुबानी

मंदिर में विराजमान हरदेव लाल बाबा के बारे में ग्रामीण बताते हैं कि 300 साल पहले एक व्यक्ति घोड़े में सवार होकर आया था। वह विक्षिप्त और बीमार लोगों का इलाज करता था और जिनके बच्चे नहीं होते थे वह लोग उनके पास आते थे और कुछ समय बाद वे गायब हो गए थे।

अभी पढ़ें Gyanvapi Case: ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग याचिका का विरोध, मुस्लिम पक्ष की दलील सुनकर कोर्ट ने दी अगली तारीख

इसके बाद से उस जगह बाबा हरदेव लाल की पूजा अर्चना की जाने लगी, जो आज तक लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां मन मांगी मुरादें लोगों की पूरी होती हैं।

वहीं घोड़े चढ़ाने की मान्यता के बारे में लोग बताते हैं कि बाबा हरदेव लाल के मंदिर में वे पहुंचते हैं और अपनी मुराद पूरी होने पर घोड़े चढ़ाते हैं ताकि बाबा उन घोड़ों की सवारी कर सकें।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Oct 11, 2022 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें